Kiriburu (Shailesh Singh) : मेघाहातुबुरु दुर्गापूजा कमिटी के तत्वावधान में फुटबॉल मैदान में रविवार की रात लगभग 10 बजे रावण दहन किया गया. मेघाहातुबुरु पूजा कमिटी के संरक्षक सह सीजीएम आरपी सेलबम तथा महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने बतौर मुख्य अतिथि रावण पर कृत्रिम तीर चलाकर उसमें आग लगाई. रावण दहण से पूर्व पूरे मैदान में आकर्षक आतिशबाजी का आयोजन किया गया था. इस आतिशबाजी व रावण दहण कार्यक्रम को देखने के लिए झारखंड-ओडिशा व सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. भीड़ ऐसी कि पैर रखने तक का जगह नहीं था.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : बड़ाजामदा में माता के जागरण में रात भर झूमे श्रोता
हालांकि रावण दहन से पूर्व शाम में हुई भारी वर्षा की वजह से कार्यक्रम शुरू होने में विलम्ब हुआ. इसके बावजूद बेहतर मैनेजमेंट व व्यवस्था की वजह से रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. पूरे क्षेत्र की सुरक्षा झारखंड पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने संभाल रखी थी. कमिटी की ओर से तमाम अतिथियों को मैदान में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान किरीबुरु के एसडीपीओ अजय केरकेट्टा, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक केबी थापा, कमिटी के अध्यक्ष डीसी परीडा, अजीत कुमार, अविनाश शर्मा, पीके सेठी, अभिजीत कुमार, राज नारायण शर्मा, दयानन्द कुमार, प्रफुल्ल मंडल, जे साशमल, शैलेश बारी, संजय बेहरा, इंतखाब आलम, अशोक मंडल, थाना प्रभारी मुनाजीर हसन आदि हजारों लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : मंत्री मिथिलेश ठाकुर के चाईबासा आवास पर ईडी की छापामारी
Leave a Reply