Search

किरीबुरु : सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सेल के मुख्य महाप्रबंधक के साथ की बैठक

Kiriburu : सेल की गुवा खदान के जेनरल ऑफिस में सोमवार को सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के साथ बैठक की. श्रमिक संघ ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. सेवानिवृत्त श्रमिक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण झा ने सेल की गुवा अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध कराने, सेवानिवृत्त व्यक्तियों के आश्रितों को सेल में नौकरी देने, आवास एवं पेंशन की समस्या का समाधान करने, सेवानिवृत्त श्रमिकों की ग्रेजुएटी जो रखी गई है जल्द से जल्द रिलीज करने समेत अन्य मांगे रखी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-uncle-attacked-bhajiti-for-grabbing-house-in-sidgora-three-injured/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा में मकान हड़पने के लिये चाचा ने भतीजी पर किया हमला, तीन घायल

मांगों पर विचार कर जल्द पहल की जाएगी

इन मांगों पर सेल प्रबंधन ने कहां की इस पर विचार कर जल्द ही पहल की जाएगी. मौके पर सत्यनारायण झा, बलदेव दास, संजीव मेलगांडी, हरिया गोच्छाईत, नारायण हाजरा, जगन्नाथ दास, दासो तिरिया, मुरली राऊत, मुरली दास, प्रेमजीत सिंह और अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp