Search

किरीबुरू : सबल ने दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरणों का किया वितरण

Kiriburu (Shailesh Singh) : दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सबल एंव टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने बुधवार को बड़ापासिया, कोटगढ़ और नोवामुंडी में कई जरूरतमंद लोगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया. इस दौरान पंचायत के मुखिया और सचिव द्वारा 14 दिव्यागों को बैसाखी, सफेद बेंत, व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल और वॉकिंग स्टिक सहित सहायक सामग्री सौंपी गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sunil-singh-was-murdered-with-sharp-weapons-and-sticks/">जमशेदपुर:

धारदार हथियार व लाठी से की गयी है सुनिल सिंह की हत्या
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kiriburu-viklang-1.jpeg"

alt="" width="516" height="344" />

दिव्यांगजनों को जागरूक करना सबल का उद्देश्य

उल्लेखनीय है कि सबल की नींव वर्ष 2017 में टाटा स्टील सीएसआर द्वारा सक्षम भारत के साथ साझेदारी में रखी गई थी. इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को जागरूक करना और एक संवेदनशील वातावरण बनाने की दिशा में काम करना है जो समान अधिकार और सम्मान सुनिश्चित करता है. शुरुआत में दिव्यागों के लिए काम करने वाले संगठनों के क्षमता निर्माण केंद्र के रूप में शुरू, सबल ने आज खुद को एक ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में स्थापित किया है जो अब तक 5,000 से अधिक लोगों और 50 से अधिक सरकारों और निजी संगठनों के साथ जुड़ा हुआ है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-dialysis-center-closed-in-sadar-hospital-patients-have-to-pay-more-money-in-private-clinics/">चाईबासा

: सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर बंद, प्राइवेट क्लीनिक में मरीजों को अधिक देना पड़ रहा पैसा

यह थे उपस्थित

इस अवसर पर बामिया बोबोंगा, मुखिया, कोठगढ़ पंचायत, मनोज कुमार महतो, पंचायत सचिव, मुंडा डेबरा बालमुचु, फूलमती बोबोंगा, मुखिया, बड़ापसिया पंचायत, लोकेश बरजो, सचिव, मुंडा तुरी बोबोंगा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp