Search

Kiriburu : सेल सीएसआर गांवों का विकास के प्रति गंभीर - स्टेला सेलबम

  • सारंडा के ग्रामीण अंधविश्वास से दूर रह बीमार होने पर चिकित्सक के पास जाये- सीएमओ डा0 नन्दी जेराई
  • गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर अस्पताल में मच्छरदानी, हॉर्लिक्स, ब्रेड व फल का वितरण
Kiriburu (Shailesh Singh) :  गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर सेल की मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने महिला समिति एवं सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु अस्पताल प्रबंधन ने संयुक्त रूप से सीएसआर योजना के तहत अस्पताल के मरीजों के बीच मच्छरदानी, हॉर्लिक्स, ब्रेड व विभिन्न प्रकार के फलों का वितरण किया. यह कार्यक्रम महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम के नेतृत्व में तथा अस्पताल की सीएमओ डा नन्दी जेराई की देखरेख में आयोजित किया गया. महिला समिति की पदाधिकारियों व सदस्यों ने चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर अस्पताल में भर्ती लगभग 45-50 महिला व पुरुष मरीजों को उक्त सामग्रियां दीं. इसके बाद सभी ने अस्पताल परिसर ने पौधरोपण किया. इसे भी पढ़ें :  Kirirubu">https://lagatar.in/kirirubu-little-angel-public-school-launched-cleanliness-campaign/">Kirirubu

: लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल ने चलाया स्वच्छता अभियान
स्टेला सेलबम ने कहा कि सेल प्रबंधन अपने सीएसआर गांवों का आर्थिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, कृषि, शिक्षा, स्वरोजगार आदि अनेक प्रकार के विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है. इस काम में हम महिला समिति भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं. बिना एक-दूसरे के सहयोग से कोई काम पूरा नहीं होता है. सेल की अस्पताल प्रबंधन ऐसे तो प्रतिदिन सारंडा के गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज व पौष्टिक आहार देकर उनकी जान बचाने का कार्य कर रही है. लेकिन आज महापुरुषों के खास दिन को यादगार व ऐतिहासिक बनाने हेतु यह विशेष आयोजन किया गया है. इसे भी पढ़ें :  Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-tributes-paid-to-gandhi-shastri-in-shanti-niketan/">Adityapur

  : वृद्ध शांति निकेतन में गांधी-शास्त्री को किया नमन
सीएमओ डा नन्दी जेराई ने कहा कि सारंडा के ग्रामीण अथवा मरीज कभी भी अंधविश्वास का सहारा नहीं लें. बीमार होने पर चिकित्सकों के पास जायें. हमारे अस्पताल के तमाम अनुभवी चिकित्सक व सहयोगी स्टाफ आपकी सेवा हेतु सदैव रात-दिन कार्य कर रहे हैं. ग्रामीण मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरदानी अवश्य लगायें, पौष्टिक व ताजा आहार लें, नशा का सेवन से बचें.  इसे भी पढ़ें :  Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-if-sold-for-rs-1000-500-we-will-stay-away-from-development-bhaglu-soren/">Adityapur

: हजार-पांच सौ में बिके तो विकास से रह जाएंगे दूर – भगलू सोरेन
इस कार्यक्रम में डा पीआर सिंह, डा सरस्वती खलको, डा शीतलजीत सिंह चंदन, डा अर्चना बेग, सहायक महाप्रबंधक मोहन कुमार, राम बाबू डोराडला, कुवंर वीरेन्द्र बहादुर, सुषमा योगेश राम, सुनीता थापा, पुष्पा सुमन, नीलम वर्मा, सुष्मिता राय, मीनू नायक आदि दर्जनों मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :  Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-running-is-the-best-exercise-those-who-run-regularly-do-not-fall-ill-gm/">Kiriburu

:  दौड़ सर्वोत्तम व्यायाम, नित्य दौड़ने वाले बीमार नहीं पड़ते – जीएम
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp