Search

किरीबुरू : निःशुल्क आईटीआई प्रशिक्षण के लिए सेल ने घोषित की आवेदन की अंतिम तिथि

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, बीएसएल, मेघाहातुबुरू खदान प्रबंधन स्थानीय बेरोजगारों और आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं को आईटीआई प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके. मेघाहातुबुरू प्रबंधन ने अपने खदान क्षेत्र में सीएसआर के तहत गांवों व शहरों के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों एवं ग्रामीणों से अपील की है कि वे आईटीआई प्रशिक्षण हेतु अपने क्षेत्र के योग्य युवाओं को नामांकित कराएं जिससे बेरोजगार एवं आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं को लाभ मिल सके. सरकार की अधिसूचना के अनुसार आईटीआई में सभी प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त 2022 से पहले पूरी हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-officials-of-national-highway-to-investigate-50-feet-submerged-road-in-saranda-valley/">किरीबुरू

: सारंडा घाटी में 50 फीट धंसे सड़क की जांच करेंगे राष्ट्रीय राजमार्ग के पदाधिकारी

चयन के लिए साक्षात्कार 29 अगस्त को

उपरोक्त तिथि से पहले छात्रों का चयन किया जाना है. 26 अगस्त की शाम 4 बजे से पहले दिए गये फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज के साथ नाम भेजें. चयन से जुड़ी साक्षात्कार 29 अगस्त को सुबह 11 बजे से मुख्य महाप्रबंधक कार्यलय, मेघाहातुबुरू में आयोजित की जाएगी. इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी मेघाहातुबुरू प्रबंधन के सहायक महाप्रबंधक (सिविल/सीएसआर) रामबाबू डोराडला एवं सेलकर्मी सेरगेया अंगारिया से सम्पर्क कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि सेल प्रबंधन स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रतिवर्ष निःशुल्क आईटीआई शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य करता आ रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp