Search

किरीबुरू : सेल प्रबंधन ने अवैध दुकानदारों को पत्र जारी कर 15 दिन के अंदर पक्ष रखने को कहा

[caption id="attachment_441239" align="aligncenter" width="590"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Kiriburu-Letter.jpg"

alt="" width="590" height="821" /> दुकानदारों को दिया गया पत्र.[/caption] Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल के किरीबुरू प्रबंधन ने किरीबुरू टाउनशिप के वैसे दुकानदार जो सेल की लीज क्षेत्र की जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान व मकान बनाये हैं वैसे दुकानदारों को अलग-अलग पत्र जारी कर 15 दिन के अंदर संबंधित अधिकारी के कार्यालय में अपना-अपना पक्ष रखने को कहा गया है. प्रबंधन द्वारा जारी इस पत्र से ऐसे लोगों में खलबली मच गई है. यह पत्र किरीबुरू खदान के वरिष्ठ प्रबंधक (पीएंडए) सह सीएसआर प्रभारी रमेश कुमार सिन्हा द्वारा 10 अक्टूबर को जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें : भोजपुर">https://lagatar.in/girl-shot-dead-in-bhojpur-dead-body-found-on-highway-side/">भोजपुर

में गोली मारकर युवती की हत्‍या, रेप की आशंका, जान‍िये क्‍या बोले एसपी

यह जमीन सेल की संपत्ति है इस पर कब्जा कानूनन अपराध है

दुकान व मकान मालिकों को जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि किरीबुरू लौह अयस्क खदान के टाउनशीप में आपने सेल की जमीन पर कब्जा कर दुकान/मकान बना लिये हैं. यह जमीन भारतीय इस्पात प्राधिकरण की संपत्ति है एवं इस पर कब्जा करना कानूनन अपराध है. आप इस पत्र प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें. अगर आप 15 दिनों के अंदर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं करते तो यह माना जाएगा कि आपने उपरोक्त जमीन पर अवैध कब्जा किया है. तत्पश्चात् सेल-किरीबुरू लौह अयस्क खदान द्वारा नियमोचित कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी. इसे भी पढ़ें : 300">https://lagatar.in/the-body-of-mulayam-singh-reached-saifai-with-a-convoy-of-300-vehicles-crowd-gathered/">300

गाड़ियों के काफिले के साथ सैफई पहुंचा मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर, उमड़ा जनसैलाब

कई दुकानदार अवैध तरीके से दुकान व मकान बनाकर रह रहे हैं

इस बाबत सीएसआर प्रभारी रमेश कुमार सिन्हा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया की यह आम प्रक्रिया के तहत पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान व जमीन का नवीकरण नहीं करा रहे हैं अथवा कई दुकानदार अवैध तरीके से दुकान व मकान बनाकर रह रहे है और कंपनी प्रबंधन से अनुबंध नहीं कराये हैं वैसे लोगों को नोटिस दिया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp