- एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग : प्रताप क्रिकेट क्लब ने फेनेटिक क्लब को हराया
Kiriburu (Shailesh Singh): सेल की किरीबुरु प्रबंधन द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी की युवा व होनहार तीरंदाज अंशिका कुमारी सिंह एवं उनके कोच राजेन्द्र गुईया को झारखंड सरकार ने सम्मानित किया है. सेल किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महाप्रबंधक (जेजीओएम) नवीन कुमार सोनकुशरे समेत अन्य अधिकारियों ने अंशिका सिंह एवं राजेन्द्र गुईया को इस सम्मान के लिये बधाई दी तथा ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये स्वर्ण पदक जितने की कामना की है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा मंत्री हफीजुल हसन की उपस्थिति में रांची के खेलगांव में सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी की तीरंदाज अंशिका कुमारी को 3 लाख रुपये का चेक एवं उनके कोच राजेन्द्र गुईया को 75 हजार रुपये का चेक प्रदान किया था. राजेन्द्र गुईया ने बताया कि अभी वह अंशिका को लेकर सोनीपत में आयोजित ट्रायल शिविर में भाग लेने आये हैं. उन्होंने सरकार के इस कार्य के लिये आभार जताया. कहा कि ऐसे सम्मान समारोह से खिलाडि़यों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.
—————-
एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग : प्रताप क्रिकेट क्लब ने फेनेटिक क्लब को हराया
Chaibasa (Sukesh kumar): पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे एसआर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा ने फेनेटिक क्लब चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 115 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए रविवार के मैच में टॉस फेनेटिक क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित तीस ओवरों में नौ विकेट खोकर 192 रन बनाए. चक्रधर ने सात चौकों एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 46 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में अमन पासवान ने दो चौकों एवं एक छक्का की मदद से 28 रन, पश्चिमी उद्घाटक बल्लेबाज अनीस कुमार दास ने 24 रन, प्रभात बोयपाई ने 19 रन तथा चंदन कुमार ने 17 रन बनाए. फेनेटिक क्लब की ओर से सुनील कुमार चातर ने 31 रन देकर तीन विकेट, अनमोल टोपनो ने 49 रन देकर दो विकेट तथा अभिषेक बोदरा ने 41 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फेनेटिक क्लब की हालत उस समय काफी खराब हो गई थी. जब मात्र 40 रन के स्कोर पर उसके 9 खिलाड़ी पैविलियन लौट चुके थे. लेकिन दसवें विकेट के लिए सन्नी सन तिरिया एवं सावन गोप ने 37 रनों की साझेदारी निभाकर टीम की लाज बचाई. सावन गोप ने तीन चौकों एवं एक छक्का की मदद से मात्र आठ गेंदों पर 18 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहा. कृपा सिंधु चंदन ने 15 तथा सन्नी सन तिरिया ने 13 रन बनाए. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य कुमार यादव ने 3.5 ओवर की गेदबाजी कर मात्र 21 रन देकर पांच खिलाड़ियों को चलता किया. रही सही कसर सुधांशु पाल ने पूरी कर दी, जिसने 16 रन देकर तीन विकेट झटके. कप्तान प्रतीक अग्रवाल को एक विकेट हासिल हुआ. इससे पूर्व आज के मैच का प्रारंभ जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने दोनों टीमों के कप्तानों एवं अंपायरों की उपस्थिति में टॉस करवाकर किया. सोमवार को नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब से होगा.
इसे भी पढ़ें – RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिला ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर कार्ड्स 2023 में A+ रैंक
[wpse_comments_template]