Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान को भारत सरकार के खान मंत्रालय के तहत भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सतत विकास के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई. सेल की खदानों में मेघाहातुबुरु वर्ष 2022-23 के लिए 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली एकमात्र खदान है. भारत में भाग लेने वाली कुल 1256 धातु अयस्क खदानों में से केवल 68 खदानों को 5 स्टार रेटिंग दी गई है. मेघाहातुबुरु उनमें से एक है. खान मंत्रालय ने सतत विकास के कार्यान्वयन की दिशा में खदानों के प्रयासों और पहलों को मान्यता देने के लिए 2016 में स्टार रेटिंग शुरू की थी. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-5-kg-ied-found-in-saranda-forest-in-naxalite-operation-camp-demolished/">Kiriburu
: नक्सली ऑपरेशन में सारंडा जंगल से 5 किलो का आईईडी मिला, कैंप ध्वस्त यह पुरस्कार आधिकारिक तौर पर 7 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. इसमें 5 स्टार का पुरस्कार कोयला और खान कैबिनेट मंत्री किशन रेड्डी और कोयला व खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने दिया. सेल-मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइंस की ओर से आरपी सेलबम, मुख्य महाप्रबंधक (खान) और एसके सिंह, महाप्रबंधक (खान) ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. इस पुरस्कार का सारा श्रेय मेघाहातुबुरु खदान के मुख्य महाप्रबंधक (खान) आरपी सेलबम और उनकी टीम के गतिशील नेतृत्व को जाता है. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-bjp-leader-geeta-murmu-launched-public-relations-campaign-in-chatrobeda-dhola/">Ghatshila
: भाजपा नेत्री गीता मुर्मू ने चत्रोबेड़ा ढोला में चलाया जनसंपर्क अभियान [wpse_comments_template]

Kiriburu : सेल की मेघाहातुबुरु खदान को 5 स्टार रेटिंग दी गई
