: स्कूल- कॉलेज खोलने पर मंत्री ने दिया ग्रीन सिग्नल, फरवरी के दूसरे सप्ताह में खुलेंगे स्कूल
संतुलन खो देने से हुआ हादसा
घटना के बाबत छोटानागरा थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा ने बताया कि उक्त स्कार्पियो को लेकर चालक राउरकेला से जोड़ा जा रहा था. घटनास्थल के समीप मोड़ पर वह संतुलन खो बैठा जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद चालक ने अन्य वाहन से छोटानागरा थाना आकर घटना की जानकारी दी थी तथा वह बिल्कुल ठीक है. इसे भी पढ़ें: मुनव्वर">https://lagatar.in/munavvar-rana-again-sang-the-escape-raga-said-many-muslims-have-left-up-yogis-family-relationship-with-jinnah/">मुनव्वरराणा ने फिर गाया पलायन राग, कहा, बहुत सारे मुसलमान यूपी छोड़ चुके, योगी का जिन्ना से खानदानी रिश्ता… [wpse_comments_template]

Leave a Comment