: अंकिता हत्याकांड : कलस्टर महिला संगठन ने हत्यारे को फांसी देने की मांग की
पिछले 10 दिनों से भर्ती है सेल अस्पताल में
संतोष पंडा ने पीड़ित परिवार को अपना सम्पर्क नम्बर दिया एवं कहा कि आगे भी मरीज की इलाज में किसी प्रकार की कोई सहायता की जरूरत होगी तो वह उनसे सम्पर्क कर सकते हैं. हालांकि संतोष पंडा राजेश प्रसाद को बेहतर इलाज हेतु भुवनेश्वर के एक बडे़ अस्पताल में भेजना चाह राहे थे, लेकिन परिवार के सदस्य राउरकेला स्थित एक अस्पताल में ले जाने की बात कहे. इसके बाद संतोष ने राउरकेला भेजने हेतु सारी व्यवस्था उपलब्ध कराई. उल्लेखनीय है कि राजेश प्रसाद सेल अस्पताल में पिछले लगभग 10 दिनों से भर्ती थे. बेहतर इलाज हेतु डॉक्टर उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दी थी. राजेश को लीवर से संबंधित बीमारी है एवं वह खून की उल्टी कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rs-5300-snatched-by-attacking-in-sonari/">जमशेदपुर: सोनारी में हमला कर 5300 रुपये की छिनतई
सेल अस्पताल में हुई इलाज के बाद खून की उल्टी हुई बंद
हालांकि सेल अस्पताल में हुई इलाज के बाद खून की उल्टी होना तो बंद हो गया था लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था. राजेश की पत्नी, बेटी आदि लोगों के घरों में काम कर अपना जीविकोपार्जन चलाती है. इनके पास राजेश को बाहर ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था समेत इलाज हेतु पैसे भी नहीं थे. ऐसी स्थिति में समाजसेवी संतोष पंडा ने ईश्वर का दूत बनकर इस गरीब परिवार के लिये खड़ा हुए हैं. दूसरी तरफ सेल की किरीबुरू-मेघाहातुबुरू, झंडिबुरू, टीएसएलपीएल आदि खदान प्रबंधन के अलावे सारंडा क्षेत्र के किसी भी सरकारी अथवा गैर-सरकारी संगठनों के पास एक भी एम्बुलेंस नहीं है जो ऐसी आपातकालीन स्थिति में गरीबों अथवा जरूरतमंद मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भेजने हेतु उपलब्ध हो सके. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-residents-of-dam-colony-in-panic-from-wild-animals-targeting-goats-and-chickens/">चांडिल: जंगली जानवरों से दहशत में डैम कालोनी के निवासी, बकरी व मुर्गियों को बना रहा निशना
निर्वाचित जनप्रतिनिधि मौन एवं कूंभकर्णी निंद में सोये हुए हैं
यह दुर्भाग्य की बात है कि सारंडा की तमाम खदान प्रबंधने प्रतिवर्ष डीएमएफटी फंड में सैकड़ों-हजारों करोड़ों रुपये इन्हीं कार्यों के लिए देती है, और सुविधाएं दूसरे शहरों व क्षेत्रों के लोगों को मिल रहा है. इस मामले में तमाम निर्वाचित जनप्रतिनिधि मौन एवं कूंभकर्णी निंद में सोये हुए हैं. जनता की तनिक भी चिंता इन्हें नहीं है. बीते पंचायत चुनाव में किरीबुरू पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने भी लोगों को भरोसा दिया था कि चुनाव खत्म होते हीं वह एक एम्बुलेंस तथा पानी टैंकर किरीबुरू पूर्वी पंचायत के लोगों को उपलब्ध करा देंगे. लेकिन आज तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं हुआ. सांसद, विधायक, जिला परिषद आदि भी अब तक इस दिशा में कोई सहायता प्रदान नहीं करा पाये हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment