Search

किरीबुरू : चलती हाइवा का डाला का खुला, घंटों हवा में झूलते रहे चालक व खलासी

Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड सीमा से सटे ओडिशा के बड़बिल थाना अन्तर्गत भद्रासाई मुख्य सड़क पर एक अजीब घटना देख लोग हतप्रभ रह गये. मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार जा रही एक हाइवा ट्रक के चालक की गलती से हाइवा का लीवर दब गया, जिससे चलती हाइवा का डाला उपर उठ गया. इसके बाद हाइवा पीछे की तरफ से सड़क पर खड़ा हो गया. हाइवा का डाला उपर उठ जाने के कारण केबीन उपर उठ गया. जिसके चलते चालक व खलासी घंटों हवा में झूलते रहे. इस घटना के बाद घंटों की मशक्कत के बाद हाइवा को चालक समेत सड़क पर वास्तविक स्थिति में उतारा गया. किस्मत अच्छी रही की इस दौरान कोई बड़ी हादसा नहीं हुई. कई लोग इस घटना को चंद्रयान की उड़ान की तरह लिख सोशल मिडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. यह घटना 21 सितम्बर की है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-coal-guru-lako-bodras-struggles-can-never-be-ignored-dr-pritibala-sinha/">चाईबासा

: कोल गुरु लाको बोदरा के संघर्षों को कभी नहीं बुलाया जा सकता : डॉ प्रीतिबाला सिन्हा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp