Search

किरीबुरू : जोजोगुटू निवासी लेबेया देवगम का पूरा परिवार छह माह से सरकारी राशन से वंचित

Kiriburu (Shailesh Singh) : छोटानागरा पंचायत अंतर्गत जोजोगुटू गांव का अत्यंत गरीब ग्रामीण लेबेया देवगम व उसका पूरा परिवार पिछले छह माह से सरकारी राशन से वंचित है. रविवार को लेबेया देवगम ने मुखिया मुन्नी देवगम से सरकारी राशन सुविधा बहाल कराने के लिए गुहार लगाई है. लेबेया देवगम ने बताया कि सरकार की तरफ से उसे अंत्योदय राशन कार्ड (नम्बर- 0325367) मिला है. लेकिन यह राशन कार्ड सिर्फ हमारे घर की शोभा की वस्तु बनकर रह गया है, इससे हमें अब तक राशन नहीं मिला है. [caption id="attachment_382039" align="aligncenter" width="537"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/kiriburu-jojogutu-e1659851729551.jpeg"

alt="" width="537" height="809" /> सरकारी राशन कार्ड दिखाते लेबेया देवगम.[/caption] https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/kiriburu-jojogutu-1-600x536.jpg"

alt="" width="600" height="536" /> इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-four-people-injured-collision-between-scooty-and-bike-in-goda-sai/">चाईबासा

: गोंडासाई में  स्कूटी और बाइक की टक्कर में चार लोग घायल

रोजगार के लिए दूसरा कोई साधन नहीं

उसने बताया कि उसके घर में पांच सदस्य हैं व सभी बेरोजगार है. उसके पास कृषि भूमि है लेकिन उक्त भूमि पर फसल नहीं हो पाता है. क्योंकि खेत जंगल व पहाड़ पर है. रोजगार का दूसरा कोई साधन नहीं है. ऐसे में परिवार के सभी सदस्यों का पेट पालना मुश्किल हो गया है. उसने राशन कार्ड के लिये ऑनलाईन भी आवेदन किया है, लेकिन आज तक उसे राशन की सुविधा नहीं मिली है. उसने सरकार से अनुरोध किया कि उसकी स्थिति को देखते हुये उसे राशन सुविधा जल्द उपलब्ध कराया जाए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-crpf-174-battalion-took-out-tricolor-rally/">चाईबासा

: सीआरपीएफ 174 बटालियन ने निकाली तिरंगा रैली
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp