: 22वें योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेने रांची पहुंचे 20 प्रतिभागी
ठेकेदार का फंस गया है लाखों रुपया
मेघाहातुबुरु उतरी का नया पंचायत भवन का निर्माण सारंडा के करमपदा गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के बगल खाली भूभाग पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ वर्ष 2020 में पूर्व जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा ने प्रारम्भ कराया था. यह पंचायत भवन जिला परिषद निधि से लगभग 43 लाख रूपये की लागत से मेघाहातुबुरु के ज्ञानदेव कन्स्ट्रक्संस द्वारा की जा रही थी. इस भवन का आधा निर्माण कार्य होने के बाद फौरेस्ट एनओसी नहीं मिलने की वजह से कार्य रोक दिया गया, जो आज तक प्रारम्भ नहीं हो सका. भवन निर्माण में ठेकेदार का लाखों रुपया फंस गया है जो आज तक नहीं मिला. ठेकेदार की स्थिति अत्यन्त खराब है. [caption id="attachment_428330" align="alignnone" width="1280"]alt="" width="1280" height="960" /> भवन का शिलान्यास करते पूर्व जीप सदस्य शंभू हाजरा व अन्य की तस्वीरें.[/caption] इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-kudmi-samaj-movement-continues-the-fifth-day-many-trains-stopped-operating/">बहरागोड़ा
: पांचवें दिन भी जारी है कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनों का परिचालन ठप
अधूरे पंचायत भवन का हो निर्माण अविलम्ब
[caption id="attachment_428329" align="alignnone" width="1156"]alt="" width="1156" height="521" /> किरीबुरु पूर्वी पंचायत का बराईबुरु स्थित अधूरा भवन.[/caption] किरीबुरु पश्चिम एंव मेघाहातुबुरु दक्षिण पंचायत भवन के निर्माण के लिए अनेकों बार स्थल बदल-बदल कर ले आऊट व भूमि पूजन हुआ लेकिन आज तक एक ईट भी नहीं जुड़ पाया. दोनों पंचायत सेल की आवास में अलग-अलग संचालित है. लेकिन आवास का कमरा इतना छोटा है कि कमरे में पंचायत कार्यालय से संबंधित समान आदि भी नहीं रखा जा सकता और न हीं बैठक आदि हो सकती है. ऐसी स्थिति में चारों पंचायतों के मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि व पंचायत सचिव घूम-घूम कर जनता की सेवा में लगे रहते हैं. पंचायत भवन होता तो यहां से प्रज्ञा केन्द्र से संबंधित कार्य, आधार कार्ड, जाती, आवासीय, विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन आदि का कार्य एक हीं जगह से संचालित होता लेकिन नहीं हो रहा है. किरीबुरु पश्चिम की मुखिया पार्वती किड़ो, किरीबुरु पूर्वी की मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, मेघाहातुबुरु दक्षिण की मुखिया प्रफुल्लित ग्लोरिया तोपनो, मेघाहातुबुरु उत्तरी की मुखिया लीपी मुंडा ने कहा कि सभी पंचायतों का अपना पंचायत भवन अथवा पंचायत सचिवालय होना चाहिए. जहां से जनता की समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सके. जनता को भी पंचायत प्रतिनिधियों की खोज में भटकना नहीं पडे़. अधूरे पंचायत भवन का निर्माण भी अविलम्ब हो. इसे भी पढ़ें :उत्तराखंड">https://lagatar.in/uttarakhand-receptionist-ankita-bhandaris-body-found-three-arrested-including-bjp-leaders-son/">उत्तराखंड
: रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की लाश मिली, भाजपा नेता के बेटे सहित तीन गिरफ्तार, रिजॉर्ट में चला बुलडोजर फोटोः- । मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत का करमपदा स्थित अधूरा भवन एंव भवन का शिलान्यास करते पूर्व जीप सदस्य शंभू हाजरा व अन्य की तस्वीरें।

Leave a Comment