Search

किरीबुरू : धनतेरस के दिन ग्राहकों की बेरुखी से किरीबुरू व मेघाहातुबुरु के दुकानदार परेशान

Kiriburu (Shailesh Singh) : धनतेरस के दिन ग्राहकों की बेरुखी से दुकानदार चिंतित व परेशान हैं. किरीबुरू मेघाहातुबुरु की बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक्स, अलमिरा, बर्तन, फर्नीचर, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति व पूजा सामग्री, आभूषण, सजावट के सामानों की दुकानें सजी है. लेकिन दीपावली से पूर्व सेल का बोनस होने के बावजूद दुकानों में ग्राहकों की उपस्थिति काफी कम है. दुकानदार शाम होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि शाम में बाजार की स्थिति शायद सुधरेगी. इसे भी पढ़े : दो">https://lagatar.in/training-period-of-new-dsp-will-be-two-years-service-may-be-terminated-due-to-these-reasons/">दो

साल होगा नये डीएसपी का प्रशिक्षण अवधि, इन कारणों से सेवा हो सकती है समाप्त

पहले धनतेरस के दिन सुबह से देर रात तक लगी रहती थी ग्राहकों की भीड़

वहीं, बैंक मोड़ के सबसे प्रतिष्ठित रमेश इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के मालिक एस रमेश कुमार ने बताया कि पहले धनतेरस के दिन सुबह सात बजे से देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन इस बार बाजार में ग्राहक नहीं हैं. इसका मुख्य कारण प्रतिवर्ष सेलकर्मियों का सेवानिवृत्त होना नई बहाली नहीं होना है. शहर में पैसे वाले सेलकर्मियों की संख्या निरंतर घटने से बाजार प्रभावित हुआ है. क्षेत्र की प्राईवेट तमाम खदाने वर्षों से बंद है, जिससे बेरोजगारी बढ़ी है. यह भी बड़ा कारण बाजार प्रभावित होने का है. ऑनलाइन मार्केटिंग भी यहां के कारोबार को काभी प्रभावित कर रहा है. पहले की तुलना में अभी लगभग 10 फीसदी कारोबार रह गया है. इसे भी पढ़े : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-all-trains-going-to-bihar-in-diwali-and-chhath-are-full-not-getting-confirmed-tickets/">धनबाद:

दिवाली व छठ में बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें फुल, नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट

आज सुबह से ही पड़ा बाजार मंदा 

[caption id="attachment_452165" align="aligncenter" width="620"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/dhanteras1.jpg"

alt="" width="620" height="400" /> बैंक मोड़ में अपने बर्तन दुकान में मो. मुस्तफा व मो. इस्तेयाक.[/caption] बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर के दुकानदार मो. इस्तेयाकमो. मुस्तफा ने बताया कि 22 अक्टूबर को लगभग एक लाभ रुपये की बिक्री हुई है. लेकिन आज सुबह से बाजार मंदा है. शाम में ग्राहकों के आने की उम्मीद है. अगर ग्राहक नहीं आए तो भारी नुकसान होने की संभावना है. वहीं फल, फूल, मूर्ति व सजावट की दुकान के संचालक मो. नसीम ने बताया कि सुबह से अब तक एक ग्राहक भी नहीं आया है. दोपहर बाद उम्मीद है कि ग्राहक आए. लेकिन बाजार का हाल काफी बुरा है. इसका मुख्य कारण बेरोजगारी व सेलकर्मियों की निरंतर घटती संख्या है. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-102-teachers-of-high-school-will-get-the-benefit-of-selection-pay-scale/">गिरिडीह

: हाई स्कूल के 102 शिक्षकों को मिलेगा प्रवरण वेतनमान का लाभ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp