Kiriburu/Gua : सेल की गुवा खदान का सेलकर्मी आजाद तांती स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बड़ाजामदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार गुवा रेलवे मार्केट के नीचे रोड में रहने वाले आजाद तांती गुवा से जरूरी काम हेतु बड़ाजामदा जा रहा था. बड़ाजामदा जाने के पहले ही हाथी गेट के पास वाहन अनियंत्रित हो वह अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे वह एक गड्ढे में स्कूटी सहित गिर गया. वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे उठाकर बड़ाजामदा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इस दुर्घटना में उसके चेहरे और पांव में गंभीर चोटें लगी है. डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील के अस्पताल में भेज दिया है. यह दुर्घटना लगभग ढाई बजे की है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना
: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था [wpse_comments_template]
किरीबुरु : सेल के गुवा खदान का कर्मचारी स्कूटी से गिरा, घायल, अस्पताल में भर्ती

Leave a Comment