: शूटर अमन सिंह के भाई अजय सिंह की जमानत अर्जी खारिज

किरीबुरु : रेंजर पर हमेशा लगते रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप, लेकिन सबूत के अभाव में बचते रहे

Kiriburu : एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने घूसखोरी के आरोप में मनोहरपुर के रेंजर विजय कुमार को गिरफ्तार किया है. इनपर लकड़ी माफियाओं के साथ मिलकर सारंडा जंगल से बडे़ पैमाने पर लकड़ी तस्करी के अलावे वन विभाग द्वारा सारंडा में संचालित विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगता रहा है. हालांकि उनके खिलाफ पुख्ता प्रमाण नहीं मिलने की वजह से वे हमेशा बच जाते थे. मीडिया में खबर छपने के बाद नौ फरवरी को वन विभाग की टीम ने कोयना रेंज अन्तर्गत कुम्बिया के जोजोदा जंगलों से भारी पैमाने पर तस्करी के लिये काटे गए बडे़-बडे़ पेड़ों को जब्त किया था. उक्त जंगल में पेड़ों की कटाई और उसे साइज बोटा बनाने का कार्य अत्याधुनिक मशीन से किया जा रहा था. सारंडा के तमाम रेंज के गांवों में वन विभाग ने वन मित्र का गठन किया है. इसके अलावे विभिन्न बीट और जंगलों में फॉरेस्ट गार्ड की तैनाती है. इसके बावजूद कुम्बिया के जंगल में मशीन से पेड़ों की कटाई माफियाओं द्वारा किये जाने को लेकर मनोहरपुर के रेंजर और वन विभाग पर सवाल उठना ही था. इसके अलावा वन विभाग के कुछ लोगों का बेहतर संबंध लकड़ी माफियाओं के साथ है. इनकी सहमति अथवा आदेश पर ही सारंडा के विभिन्न जंगलों में वाहन घुसाकर लकड़ी की तस्करी रात में होती है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-bail-application-of-ajay-singh-brother-of-shooter-aman-singh-rejected/">धनबाद
: शूटर अमन सिंह के भाई अजय सिंह की जमानत अर्जी खारिज
: शूटर अमन सिंह के भाई अजय सिंह की जमानत अर्जी खारिज