: अपने समर्थित सदस्यों को प्रमुख और उप प्रमुख बनाने के लिए दलों में जोड़-तोड़ शुरू
अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाए
उन्होंने ये भी मांग किया कि सभी ठेका श्रमिकों को ईएसआई की सुविधा दिया जाए, कार्य के दौरान दुर्घटना होने या कोविड महामारी से मृत्यु होने पर एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाए , सेल एवं आरआईएनएल के मुख्य नियोक्ताओं द्वारा ठेका श्रमिकों के लिए सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, स्थाई प्रकृति के कार्यों में स्थाई कर्मियों की नियुक्ति हो, स्थाई प्रकृति के कार्यों में ठेकेदारों के माध्यम से या ठेका कर्मियों की नियुक्ति ना की जाए, उक्त कंडीका के कार्यान्वयन एवं प्रगति की एनजेसीएस में निश्चित अवधि में समीक्षा हो, सेल एवं आरआईएनएल के सभी ठेका कर्मियों सहित परियोजनाओं में नियुक्त ठेका कर्मियों को भी समझौते के अनुसार वेतन एवं लाभ दिया जाए. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-invitation-to-accident-giving-potholes-on-chakulia-dhalbhumgarh-main-road/">घाटशिला: चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर गड्ढ़े दे रहे हादसे को आमंत्रण
ठेका कर्मियों को नहीं बदला जाए
ठेकेदार बदलने पर भी ठेका कर्मियों को नहीं बदला जाए, एस्टीमेट से कम पर रिवर्स ऑक्शन पर रोक लगे, इसके प्रभाव से कार्यदिवसों में कमी होगी, ठेका श्रमिकों के लिए भी सामूहिक बीमा योजना लागू हो. सीटू के महासचिव आरबी पासवान ने कहा कि लड़ेंगे तो जीतेंगे. इस्पात उद्योग में ठेका श्रमिकों के सम्मानजनक वेतन समझौते की मांग को लेकर 25 मई को धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सचिव अर्जुन सिंह पूर्ति, कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन कुमार शाह, संयुक्त सचिव निमाई चन्द्र महतो, एनएस केरकेट्टा, रूपेश, महेन्द्र नाथ, सत्यजीत साहू, जाफर, पृथ्वीराज, अशोक मंडल, मनीष, भीमसेन केराई, प्रताप आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-phd-entrance-exam-in-kolhan-university-possible-in-july-preparation-begins/">चाईबासा:कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा जुलाई में संभव, तैयारी शुरू [wpse_comments_template]

Leave a Comment