Kiriburu : 28 मई को अहले सुबह मेन मार्केट-प्रोस्पेक्टिंग के बीच मुख्य सड़क पर पेड़ की मोटी डाली गिर गई. इससे कुछ लोग बाल-बाल बच गए. इस मार्ग से तमाम यात्री बसें व अन्य वाहन निरंतर गुजरते है. किरीबुरु शहर का यह मुख्य सड़क है. जिस समय यह पेड़ की डाली गिरी उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. इस वजह से बड़ा हादसा टल गया. सड़क पर पेड़ की डाली गिरने के बाद मार्केट के कुछ लोग अपनी जरूरत के लिए लकड़ी काट कर ले गए. इससे सड़क किनारे होकर वाहनों का परिचालन तो प्रारम्भ हो गया है, लेकिन अभी भी पेड़ की डाली को नहीं हटाया गया है इससे यहां पर दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-angry-with-snatching-attacked-bapi-goyal-tmh-referred/">जमशेदपुर
: छिनतई से आक्रोशित लोगों ने बापी गोयल पर किया था हमला, टीएमएच रेफर [wpse_comments_template]
किरीबुरु : मुख्य सड़क पर पेड़ की डाली गिरने से आवागमन बाधित

Leave a Comment