Kiriburu (Shailesh Singh) : उप विकास आयुक्त सह सचिव डीएमएफटी के आदेशानुसार गंगदा पंचायत के काशिया-पेचा गांव में मुंडा सिंगा सुरीन की अध्यक्षता में योजनाओं का चयन हेतु ग्रामसभा हुई. ग्राम सभा में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि काशिया टोला से पेचा टोला होते बाईहातु के समीप मुख्य सड़क तक जोड़ने हेतु लगभग 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो आगामी चुनाव में काशिया-पेचा गांव के ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे. मुंडा सिंगा सुरीन एवं मंगता सुरीन ने कहा कि हमारे गांव में आने के लिये एक भी सड़क नहीं है. बारिश के मौसम में स्थिति विकट हो जाती है. बीते दिनों गांव में बीमारी फैली थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस लेकर आ रही थी, लेकिन रास्ते में कीचड़ में फंस गई थी. ग्रामीणों ने कीचड़ हटाकर जैसे-तैसे एम्बुलेंस को निकाला.
इसे भी पढ़ें : कच्चे तेल के दाम में उबाल, 91 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंची, झारखंड में 22 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
उन्होंने बताया कि इस सड़क के अलावे ग्रामसभा से जिन योजनाओं का चयन किया गया है, उसमें बाईकेरे एवं बारु पनरोम नाला पर 3-3 स्पैन का पुलिया, काशिया टोला के चोकरो लागुरी के घर से मोरा चाकिया के घर होते हुये सिंगराय सुरीन के घर तक एक किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क, फुलसाल से कुन्टूबुरु होते हुये जमादार सुन्डी के घर तक पीसीसी सड़क, फुलसाल से परोमसाई होते हुए रामो सुरीन के घर तक पीसीसी सड़क, प्राथमिक विद्यालय में रसोईघर, डीप बोरिंग, शौचालय व बाउन्ड्री निर्माण, काशिया टोला के गंगाराम सुरीन की जमीन पर प्राथमिक विद्यालय का निर्माण, काशिया टोला में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, सुरदन सुरीन की जमीन पर सांस्कृतिक भवन निर्माण, जोजोसाई में चबूतरा का निर्माण आदि योजनाओं का चयन किया गया.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : बाइक ने ठेले में मारी जोरदार टक्कर, दोनों घायल
इस दौरान बैठक में मंगता सुरीन, नन्दलाल सुरीन, सुरदन सुरीन, जमादार सुन्डी, रूईदास सुरीन, गंगाराम सुरीन, रेंगो सुरीन, सुकरा पूर्ति, मंगल चाकिया, चरण सुरीन, नानिका सुरीन, सोम्बारी सुन्डी, नागी सिरका, मुक्ता सुरीन, दोसमा पूर्ति आदि दर्जनों माहिला-पुरूष मौजूद थे.