Search

किरीबुरू : सेल अस्पताल से बैग चोरी करती महिला सीसीटीवी में कैद

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरू-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल से एक मरीज का समान चोरी करती एक महिला चोर सीसीटीवी में कैद हुई है. सेल अस्पताल किरीबुरु में इलाज कराने आया एक मरीज, दवा काउंटर से दवा ले रहा था. बगल में एक बैग में वह जरूरी समान रखा हुआ था. इसी दौरान महिला थैला उठा कर अस्पताल से बाहर निकल गई. मरीज ने जब समान चोरी होने की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से किया तो अस्पताल प्रबंधन ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. इसमें महिला मरीज का बैग चोरी कर ले जाते नजर आयी. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-enrollment-continues-for-new-session-government-polytechnic-program-organized-on-anti-ragging/">आदित्यपुर

: राजकीय पॉलिटेक्निक में नए सत्र में नामांकन जारी, एंटी रैगिंग पर कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर में भी चोरी करती रंगे हाथ पकड़ी गई थी

महिला पिछले वर्ष जमशेदपुर में भी एक दुकान में चोरी करते हुये रंगे हाथ पकड़ी गई थी. इसके बाद उसे जेल भेजा गया था. किरीबुरु में भी वह कई सेलकर्मियों व ठेकेदारों के घर में घूसकर चोरी की घटना को अंजाम दे चुकी है. किरीबुरु पुलिस से लेकर शहर की जनता इस महिला से परेशान है. महिला विभिन्न शहरों में चोरी की घटना को अंजाम देती है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-weekly-market-backbone-of-rural-economy/">चाईबासा

: साप्ताहिक हाट ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp