Search

किरीबुरू : मजदूर संगठन के पदाधिकारियों व सेलकर्मियों ने विभिन्न मांगो को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

Kiriburu (Shailesh Singh) : मजदूर संगठन एटक एंव सीटू के पदाधिकारियों व सेलकर्मियों ने संयुक्त रूप से बोनस, एरियर आदि मांगों को लेकर सेल की मेघाहातुबुरु खदान स्थित जेनरल आफिस के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान लगातार न्यूज से संयुक्त रूप से बातचीत में सीटू के अध्यक्ष निरंजन कुमार शाह, सचिव अर्जुन सिंह पूर्ति, एटक के अध्यक्ष सुरेश पान, सचिव गुंजन कुमार आदि ने कहा कि 63 हजार रुपये न्यूनतम बोनस की हमारी मांग है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-passenger-waiting-room-toilet-full-of-dirt-water-stopped/">चाईबासा

: यात्री प्रतीक्षालय का शौचालय गंदगी से भरा, पानी बंद 

 कंपनी लंबित एरियर का भुगतान करे

सीटू के अध्यक्ष निरंजन कुमार शाह ने कहा कि क्योंकि पिछले वर्ष सेल प्रबंधन ने 21 हजार रुपये बोनस दिया था. इस बार सेल ने तीन गुणा अधिक लाभ कमाया है. ऐसे में कम से कम बोनस तीन गुणा अधिक मिलना चाहिए. इसके अलावे एक जनवरी 2017 से लंबित एरियर का भुगतान, दुरुह क्षेत्र भत्ता 10 फीसदी बढ़ाकर भुगतान करना, सेल अस्पताल में तमाम रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली, ठेका मजदूरों को भी सम्मानजनक बोनस, टाउनशिप में पिछले कुछ माह से जारी बिजली की भारी कटौती से संबंधित समस्या को प्रबंधन दूर करे आदि मांगे शामिल है. इस आंदोलन में सीटू से दुल्लू हेस्सा, रवि कुमार, अनिल, रुपेश कुमार, बब्लू कुमार आदि के अलावे एटक से उदय प्रताप सिंह, आर एन प्रसाद, मो0 नईम आलम, जुरेन्द्र अंगारिया, राजकुमार प्रसाद, चन्द्रकांत सिंह आदि शामिल थे. उल्लेखनीय है कि बोनस को लेकर आज दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक होगी. जिसमें सेल और एनजेसीएस के मजदूर प्रतिनिधि शामिल होंगे. एनजेसीएस की बैठक पर आज सभी सेलकर्मियों की नजर है. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-handpump-and-solar-water-tower-damaged-in-dhodasai-tola-for-3-months/">घाटशिला

: ढोड़ासाई टोला में 3 माह से चापाकल व सोलर जल मीनार खराब
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp