Search

किरीबुरु : मेघाहातुबुरु प्रबंधन के तत्वावधान में योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने अपने सेलकर्मियों को फिट रखने के लिए दो जुलाई को योग अभ्यास का कार्यक्रम शुरू किया है. योगाभ्यास कार्यक्रम मेघाहातुबुरु स्थित एचआरडीसी कक्ष में प्रातः 7 बजे से योग प्रशिक्षक सरोज कुमार की देखरेख में और मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है. इस योग कार्यक्रम के पहले दिन सेलकर्मियों की उपस्थिति काफी कम रही. हालांकि यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है. इसे भी पढ़ें : राजनाथ">https://lagatar.in/rajnath-singh-said-naxalism-would-have-ended-if-congress-government-had-supported-it/">राजनाथ

सिंह ने कहा, कांग्रेस सरकार समर्थन करती तो खत्म हो जाता नक्सलवाद, धर्मांतरण पर भूपेश बघेल को घेरा
प्रशिक्षक सरोज कुमार ने बताया की योग का अर्थ होता है जोड़. यह लोगों को आपस में जोड़ने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ रखने, विभिन्न प्रकार की बीमारियों से दूर रखने, तनाव मुक्त रखने का काम करता है. लोग प्रतिदिन सुबह एवं शाम में अपने घर अथवा खुले स्थान पर नियमित योगाभ्यास करेंगे तो बीमारियां उनके निकट नहीं आयेंगी. शरीर में अलग तरह का स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार होगा. शहर के तमाम वर्ग के लोगों को योगाभ्यास करना चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp