Kiriburu (Shailesh Singh): पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा की जिला परिषद अध्यक्ष सह झामुमो नेत्री लक्ष्मी सुरेन अपने समर्थकों के साथ नामांकन के अंतिम दिन 25 अक्टूबर को 54 (अजजा) जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगी. उनके साथ मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत की मुखिया लिपि मुंडा, पूर्व प्रमुख जीरेन सिंकू, झामुमो नेता रीमु बहादुर आदि कई कार्यकर्ता अभी चाईबासा में हैं. वे चाईबासा से जगन्नाथपुर पहुंच कर दोपहर बाद नामांकन दाखिल करेंगी. यह जानकारी उनके करीबी सूत्रों ने दी है.
इसे भी पढ़ें : रांची : चडरी तालाब से सरला बिरला स्कूल के छात्र का शव बरामद

उल्लेखनीय है कि जगन्नाथपुर सीट से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस पार्टी से संयुक्त प्रत्यासी सह जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु हैं. उन्होंने 23 अक्टूबर को नामांकन किया है. लक्ष्मी सुरेन ने पहले ही नामांकन करने के लिए झामुमो से पर्चा खरीदा है. दूसरी ओर भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह किरीबुरु पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा अपनी पत्नी सह नोवामुंडी प्रखंड की प्रमुख एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ 25 अक्टूबर को निर्दलीय नामांकन जगन्नाथपुर में दाखिल करेंगे.
[wpse_comments_template]