Search

एक्ट्रेस किरण खेर हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

LagatarDesk : देशभर में कोरोना एक बार फिर पांव पसार रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं. एक्ट्रेस ने खुद ट्विटर पर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. किरण खेर ने ट्वीट में लिखा कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव पायी गयी हूं. इसलिए जो भी पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये हों वो तुरंत अपना कोविड-19 का टेस्ट करवा लें. इस खबर के बाद फैंस किरण खेर की सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. (पढ़ें, पलामू">https://lagatar.in/militants-rampage-in-palamu-set-ablaze-several-vehicles-engaged-in-skm-brick-kiln/">पलामू

में उग्रवादियों का उत्पात, एसकेएम ईंट-भट्ठे में लगे पांच वाहनों को किया आग के हवाले)

किरण खेर ने ब्लड कैंसर से जीती है जंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर अपनी शानदार एक्टिंग और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. किरण खेर राजनीति में भी काफी एक्टिव रहती हैं. किरण खेर को 2021 में एक टाइप के ब्लड कैंसर का पता चला था. काफी ट्रीटमेंट के बाद किरण खेर ठीक हुई थीं. इस बात की जानकारी उनके पति और एक्टर अनुपम खेर और बेटे सिकंदर खेर ने बताया था. पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने किरण के डायग्नोसिस के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी रिकवरी सबसे बड़ी जीत थी. "मानव आत्मा किसी भी अन्य चीज की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत है. छोड़ देने का ऑप्शन नहीं है. क्योंकि आप जाने जाते हैं, आप लोगों के लिए एक रोल मॉडल बन जाते हैं. इसे भी पढ़ें : गिरावट">https://lagatar.in/market-recovers-after-fall-sensex-rises-334-points-bajaj-finserv-top-loser/">गिरावट

के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 334 अंक चढ़ा, बजाज फिनसर्व टॉप लूजर

चंडीगढ़ से सांसद हैं किरण खेर

बता दें कि अनुपम खेर और किरण खेर 1985 में शादी के बंधन में बंधे थे. अनुपम से पहले किरण की शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो किरण खेर ने पिछले साल फेमस रिएलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में जज के रूप में टीवी पर वापसी की थी. किरण खेर यहां हमेशा की तरह बेहद खुश और एक्टिव नजर आयी थी. फिलहाल किरण खेर बीजेपी की सांसद हैं, उन्होंने साल 2019 के चुनाव में चंडीगढ़ विधानसाभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. इसे भी पढ़ें : चैत्र">https://lagatar.in/from-tomorrow-on-chaitra-navratri-mother-is-coming-riding-a-boat-know-the-auspicious-time-and-method-of-ghatasthapana/">चैत्र

नवरात्रि कल से, नाव पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp