Ranchi : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके. सोन का स्वास्थ्य सचिव के पद से तबादला कर दिया गया है. अब वे परिवहन विभाग के सचिव बनाए गए हैं. इस संबंध में देर रात देर शाम प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अब विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह स्वास्थ्य सचिव का काम देखेंगे.
बता दें कि बीते 28 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य सचिव रहे केके सोन आइसोलेट हो गए थे. उनकी जगह अरुण कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने अधिसूचना जारी की थी.