का मार्केट वैल्यू भारत की जीडीपी से भी आगे निकला, वैल्यूएशन 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा
मटका खेल को संरक्षण देने और जमीन पर कब्जा दिलाने के आरोप में लाइन हाजिर हुए
राजधानी के खेलगांव थानेदार और पंडरा थानेदार के खिलाफ मटका खेल को संरक्षण देने और जमीन कारोबारियों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगा था. दोनों थानेदारों पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि जमीन कारोबारियों के साथ मिलकर थानेदार जमीन पर कब्जा दिला रहे हैं. जिसके बाद दोनों थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया. इसे भी पढ़ें -नये">https://lagatar.in/home-ministry-in-alert-mode-in-the-new-year-shah-reviews-global-terrorism-terror-financing-narco-terrorism-with-officials/">नयेसाल में गृह मंत्रालय अलर्ट मोड में, शाह ने वैश्विक आतंकवाद, आतंकी वित्तपोषण, नार्को-आतंकवाद पर अधिकारियों संग समीक्षा की
चान्हो थाना प्रभारी पर बालू ट्रकों से अवैध वसूली का आरोप लगा था
चान्हो थाना प्रभारी बादल दास को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में नवंबर 2021 में लाइन हाजिर कर दिया गया था. उन पर इसके अलावा और भी कई गंभीर आरोप लगे थे. जिसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की गई थी. बादल दास पर थाना क्षेत्र में चलने वाले बालू ट्रकों के मालिकों से अवैध वसूली का आरोप था. जिसकी शिकायत ट्रक मालिकों ने वरीय अधिकारियों से की थी. इसके अलावा थाना क्षेत्र के ग्राम रानी चाचो की 30 एकड़ जीएम लैंड की घेराबंदी कराने के नाम पर लाखों रुपये लेने समेत उन पर कई आरोप लगे थे. इसे भी पढ़ें -कोरोना">https://lagatar.in/44-officers-and-personnel-of-jharkhand-police-in-the-grip-of-corona/">कोरोनाकी चपेट में झारखंड पुलिस के 44 अधिकारी व कर्मी
बुढ़मू व पिठोरिया थानेदार लाइन हाजिर, कोयला-बालू बेचने का था आरोप
रांची के पिठोरिया और बुढ़मू थानेदार को रांची एसएसपी ने बीते 14 अप्रैल 2021 लाइन हाजिर कर दिया था. दोनों थानेदारों को अलग-अलग कारणों से हटा दिया गया है. पिठोरिया थानेदार को लॉ एंड ऑर्डर संभालने में फेल रहने और बुढ़मू थानेदार पर कोयला और बालू तस्करी के आरोप लगने की वजह से हटा दिया गया है. गौरतलब है कि रांची के बुढ़मू थानेदार सिद्धेश्वर महथा पर बालू और कोयला तस्करी के आरोप लगे थे. जबकि पिठोरिया थाना प्रभारी मिसिल सोरेन पर क्राइम कंट्रोल में फेल रहने की वजह से हटाया गया था. इसे भी पढ़ें -सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-appeals-to-delhi-high-court-stay-air-indias-disinvestment-process/">सुब्रमण्यमस्वामी की दिल्ली हाईकोर्ट से गुहार, एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया पर रोक लगायें
मटका जुआ के अड्डों के चलने पर रोक नहीं लगा पाने के लाइन हाजिर हुए
लोअर बाजार थानेदार सतीश कुमार पर मटका जुआ के अड्डों के चलने पर रोक नहीं लगा पाने और क्राइम कंट्रोल में फेल रहने की वजह से बीते एक जून 2021 को हटाया गया था. लोअर बाजार थानेदार पर मटका व जुआ का अड्डा चलाने में आवश्यक कार्रवाई नहीं करने और संदिग्ध भूमिका रहने की वजह से हटाया गया था. इसे भी पढ़ें -लगातार">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-for-the-second-consecutive-day-sensex-strengthened-by-227-points-nifty-near-17700/">लगातारदूसरे दिन भी तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 227 अंक मजबूत, निफ्टी 17700 के करीब [wpse_comments_template]

Leave a Comment