Search

झारखंड में 24 घंटे में जानें कहां कितनी हुई बारिश

Ranchi : झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता नजर आया. राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं तेज गर्मी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, डालटनगंज में 42.1 मिमी बारिश के साथ सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई. वहीं सरायकेला में अधिकतम तापमान 35.4°C रहा, जो राज्य में सबसे ज्यादा रहा.

 

राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 30.6°C और न्यूनतम तापमान 24.4°C रहा, जबकि सिर्फ 0.1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. जमशेदपुर में 9.5 मिमी वर्षा हुई और विजिबिलिटी घटकर 1200 मीटर तक रही, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

 

 

 

 

लोहरदगा AWS स्टेशन पर राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6°C रिकॉर्ड किया गया

जिलेवार मौसम की झलक

 

* गढ़वा: हल्की वर्षा 2.0 मिमी

* पलामू: 1.0 मिमी बारिश

* देवघर, नामकुम, तत्सिलवाय जैसे क्षेत्रों में भी मामूली वर्षा दर्ज की गई.

रांची शहर के उपक्षेत्रों में वर्षा (मिमी)

 

* हिनू: 3.8

* टाटीसिल्वे: 1.4

* नामकुम: 1.4

* कांके: 0.0

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp