Ranchi:झारखंड में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को भी आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. दिन के 10 बजे के बाद से ही तीखी धूप बाहर निकलने वालों को परेशान कर सकती है. साथ में गर्म हवाओं के चलने से तापमान में वृद्धि होगी. जमशेदपुर और पलामू प्रमंडल के जिलों में गर्म लहर चलने की संभावना व्यक्त की गई है. जमशेदपुर समेत अन्य शहरों में अधिकतम तापमान बुधवार को भी 41 डिग्री को पार कर सकता है. दोपहर के दौरान राज्य के अंदर कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना व्यक्त की गई है. विभिन्न शहरों में बुधवार को संभावित तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम डिग्री डिग्री रांची 37.0 21.0 बोकारो 39.0 19.0 पलामू 39.0 20.0 दुमका 38.0 21.0 जमशेदपुर 41.0 22.0 देवघर 38.0 21.0 गिरिडीह 38.0 19.0 धनबाद 40.0 20.0 हजारीबाग 38.0 19.0 रामगढ़ 37.0 19.0 कोडरमा 38.0 21.0 https://lagatar.in/heat-wave-knock-in-jharkhand-heat-will-increase/43644/
https://lagatar.in/instructions-for-corona-investigation-of-employees-of-restaurant-and-big-shops-and-students-of-school-and-college/43635/

जानें आपके शहर में बुधवार को कैसा रहेगा तापमान
