देशों की करेंसी स्टेटस के आधार पर तैयार किया गया है रिपोर्ट
बता दें कि यह रिपोर्ट आईएमएफ की ओर से विभिन्न देशों की करेंसी स्टेटस के आधार पर बनाये गये हैं. इससे पता चलता है कि ग्लोबल मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी का असर किस तरह घरेलू बाजार में उपभोक्ताओं पर दिख रहा है. इसे भी पढ़े : Dhanbad">https://lagatar.in/jharkhand-news-dhanbad-lala-khan-murder-case-high-court-refuses-to-grant-bail-to-accused-ashraf-alias-raju/">Dhanbadका लाला खान हत्याकांड : आरोपी अशरफ उर्फ राजू को बेल देने से हाईकोर्ट ने किया इनकार
भारत में सबसे महंगा मिल रहा एलपीजी सिलेंडर
दरअसल भारतीय करेंसी रुपये की पर्चेजिंग पॉवर के हिसाब से एलपीजी की कीमत 3.5 डॉलर प्रति किलोग्राम है. इस हिसाब से एलपीजी के दाम दुनिया में सबसे अधिक है. लोगों को अपनी प्रतिदिन आय का 15.6 फीसदी हिस्सा इस पर खर्च हो रहा है. प्रति व्यक्ति आय का इतना बड़ा हिस्सा किसी देश में खर्च नहीं होता है.रोजाना कमाई का 23.5 फीसदी हिस्सा पेट्रोल पर हो रहा खर्च
देश में पेट्रोल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं. आलम यह है कि लोग प्रति व्यक्ति की रोजाना आय का करीब 23.5 फीसदी हिस्सा पेट्रोल खरीदने पर खर्च कर रहे हैं. हालांकि भारत के दोनों पड़ोसी देश में पेट्रोल पर ज्यादा पैसे खर्च होते हैं. नेपाल में पेट्रोल पर रोजाना कमाई का 38.2 फीसदी हिस्सा खर्च करना पड़ रहा है. जबकि पाकिस्तान में 23.8 फीसदी हिस्सा पेट्रोल की खरीद पर जा रहा.
इसे भी पढ़े : रुचि">https://lagatar.in/ruchi-soyas-great-entry-in-the-stock-market-listing-of-shares-at-31-percent-premium/">रुचिसोया की शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 31 फीसदी प्रीमियम पर शेयर की लिस्टिंग
डीजल के मामले में भी भारत आठवें पायदान पर
भारत के कई शहरों में डीजल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गया है. ऐसे में यहां रोजाना कमाई का 20.9 फीसदी हिस्सा डीजल खरीदने पर खर्च होता है. हालांकि नेपाल और पाकिस्तान भारत से आगे है. नेपाल अपनी रोजाना इमकम का 34 फीसदी और पाकिस्तान 22.8 फीसदी डीजल खरीदने पर लगाता हैं. इसके अलावा भी 5 देश हैं जहां भारत से ज्यादा डीजल पर खर्च किया जाता है. सूडान की करेंसी के हिसाब से वहां डीजल सबसे महंगा 7.7 डॉलर प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.विकसित देशों में पेट्रोल-डीजल पर खर्च हो रहे कम पैसे
इसके उलट विकसित देशों में प्रति व्यक्ति की रोजाना आय के मुकाबले पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस पर बेहद कम अनुपात में खर्च हो रहा है. अमेरिका में पेट्रोल पर रोजाना आमदनी का 0.6 फीसदी और डीजल पर 0.7 फीसदी खर्च करनी पड़ रही है. इसी तरह जापान में पेट्रोल पर अपनी रोजाना इनकम का 1.2 फीसदी और डीजल पर 1 फीसदी पैसे खर्च कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : ST">https://lagatar.in/apart-from-st-sc-obc-and-minority-children-will-also-go-abroad-for-higher-education-proposal-ready-approval-will-be-taken-from-cabinet/">STके अलावा SC, OBC और अल्पसंख्यक बच्चे भी उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, प्रस्ताव तैयार, कैबिनेट से ली जाएगी स्वीकृति [wpse_comments_template]

Leave a Comment