Search

1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन का आज से होगा रजिस्ट्रेशन, जाने कहां और कैसे करें

Lagatar Desk :  वैक्सीन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का फैसला किया है. यह टीकाकरण 1 मई से शुरू की जायेगी. टीका लेने से पहले लोगों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. 18 साल से ऊपर के लोग 28 अप्रैल यानी आज से रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

जानें कहां करें रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर कर सकते है.  बता दें 45 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा रही है.  1 मई से देश में प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन दी जायेगी. टीकाकरण के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी.  पंजीकरण कराते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन आएगा, जिसे चेक करना होगा.  अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद वैक्सीन लगवाने के दौरान अपनी स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाना होगा.

जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

कोरोना वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले युवा कोविन ऐप, आरोग्य सेतु ऐप और कोविन की वेबसाइट पर जायें. उसके बाद वहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगी. जिस ओटीपी के जरिए आपका एकाउंट बनेगा. एकाउंट में एक फार्म भरना होगा. उस फार्म में नाम, उम्र, लैंगिक भरना होगा साथ ही अपना आधार-कार्ड भी अपलोड करना होगा. जिसके बाद टीकाकरण केंद्र का चयन करना होगा. जिसके बाद आपको अप्वाइंटमेंट मिल जायेगा. अप्वाइंटमेंट वाले दिन अपना पहचान पत्र लेकर केंद्र जाने पर टीकाकरण हो जायेगा. वरिष्ठ लोगों अपना रजिस्ट्रेशन 1507 पर डायल करके भी कर सकते है.

24 राज्यों ने फ्री वैक्सीन का किया ऐलान

बता दें कि  पूरे देश में 24 राज्यों ने फ्री वैक्सीन देने का फैसला लिया है. जिसकी तैयारी राज्य सरकारों ने कर ली है. इन 24 राज्यों में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, ओडिशा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और उत्तराखंड शामिल हैं. इन सभी राज्यों में 18 साल से लेकर 45 साल तक के लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जायेगी. सभी राज्यों में 1 मई से वैक्सीन दिया जायेगा. वहीं पश्चिम बंगाल में 5 मई से वैक्सीनेशन शुरू होगा. बंगाल के विधानसभा चुनाव 2021 के अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. जिसका परिणाम 2 मई को आयेगा. परिणाम आने के बाद 5 मई से वैक्सीनेशन शुरू किया जायेगा.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp