Koderma: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोविड टेस्टिंग किया जा रहा है ताकि संक्रमित होने पर उन्हें सामुचित इलाज किया जा सके. जिला मलेरिया पदाधिकारी सह सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना जांच में 107 लोग पॉजिटिव पाये गये. इसमें ट्रूनेट जांच में 23, आरटीपीसीआर में 82 एवं एंटीजन में 2 मरीज मिले. कुल 107 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब
सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया बताया कि 583 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन एवं डीसीएचसी में 5 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. दूसरी तरफ होम आइसोलेशन में रह रहे 127 मरीज स्वास्थ्य हो गये हैं. जिले में कुल सक्रिय मामले 588 हैं. पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. निःसंकोच होकर कोविड का टीका लें. टीका लेने के बाद नियमित रूप से मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें. इसे भी पढ़ें- केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-visited-mahakal-tample-in-ujjain-offered-prayers-by-law/">केरल
के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की [wpse_comments_template]
कोडरमा: कोरोना जांच में 107 पॉजिटिव मिले, 127 स्वस्थ

Leave a Comment