Search

कोडरमा : मुहर्रम पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक समेत 2 खबरें

Koderma : बिरसा सांस्कृति भवन कोडरमा में मुहर्रम पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना ने की. मौके पर संदीप कुमार मीना और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण पुष्कर ने मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. विभिन्न प्रखंडों से आए विभिन्न समुदायों के लोगों ने बारी-बारी से मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर जुलूस निकालने के लिए रूट चार्ट, विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. बताया गया कि मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए अपने संबंधित थाना प्रभारियों, जनप्रतिनिधियों एवं मुहर्रम पर्व के आयोजकों के बीच शांति समिति की बैठक हो चुकी है. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-heavy-blasting-stones-fell-on-houses-panic-spread/">धनबाद

: हैवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर घरों पर गिरे, फैली दहशत
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/24rc_m_286_24072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

अफवाह फैलाने वालों पर रखी जायेगी कड़ी नजर

अनुमंडल पदाधिकारी ने मुहर्रम पर्व को लेकर एहतियात बरतने पर जोर दिया. उठाये गये कदमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी तरह के भड़काऊ भाषण व गीत को ना बजाएं. किसी भी तरह के अफवाहों से दूर रहने को कहा. साथ ही अफवाहों को फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही गई. सभी को विशेषकर सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की पर जोर दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से प्रशासक नगर परिषद झुमरी तिलैया विनित, प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा/डोमचांच जितेन्द्र कुमार जैसल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद रहे. दूसरी खबर

गांधी उच्च विद्यालय में चुने गये विद्यार्थियों को दिलाई गई शपथ

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/ssss-1-12.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> Koderma : झुमरी तिलैया गांधी उच्च विद्यालय के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. चुने गये छात्र छात्राओं को शपथ भारत विकास परिषद की पूर्व अध्यक्ष जयंती सेठ ने दिलाई. छात्रों के बीच चुनाव कराने के बाद चुने गये विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई. स्कूल कप्तान बालक विकास कुमार, बालिका सानिया कुमारी, स्कूल उपकप्तान दीपक कुमार और बालिका उप कप्तान साक्षी कुमारी, चार सदनों के कप्तान एवं उपकप्तानों को सदन का पट्टा पहनाया गया. इसे भी पढ़ें :मणिपुर">https://lagatar.in/students-came-on-the-road-to-protest-against-manipur-incident/">मणिपुर

घटना के विरोध में सड़क पर उतरे विद्यार्थी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/24rc_m_202_24072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" />

अमन कुमार चुने गये विद्यालय के प्रधानमंत्री

बाल संसद के चुनाव के बाद उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई. विद्यालय के प्रधानमंत्री अमन कुमार बने जबकि सुरक्षा मंत्री आशीष, रेल प्रोजेक्ट मंत्री विकास, प्रोजेक्ट इंपेक्ट मंत्री नंदिनी, शिक्षा मंत्री संदीप, खेल कूद विकास मंत्री ओंकार, स्वच्छता एवं स्वाथ्य्य मंत्री शाहिद, किचेन गार्डन मंत्री गौतम कुमार, जल संरक्षण मंत्री गौतम कुमार, कला एवं संस्कृति मंत्री नसरीन, पर्यावरण मंत्री नवनीत कुमार को पदेन शैष पहना कर जिम्मेदारी दी गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp