Search

कोडरमा : किराये के कमरे से 27 किलो गांजा बरामद, पुलिस ने किया जब्त

Koderma : जिले के तिलैया थाना क्षेत्र से 27 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर छापेमारी की थी. इससे पहले की पुलिस पहुंचती गांजा कारोबारी वहां से फरार हो गये. हालांकि पुलिस ने कमरे से दो बक्सा बरामद किया है. एक बक्से में 8 पैकेट और दूसरे बक्से में 9 पैकेट और 2 बंडल गांजा मिला. पुलिस ने गांजा को जप्त कर केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है. (पढ़े, गुजरात">https://lagatar.in/amit-shah-breaks-silence-on-scs-clean-chit-to-pm-modi-in-gujarat-riots-says-pm-modi-has-been-consuming-poison-for-last-18-years/">गुजरात

दंगों में पीएम मोदी को SC की क्लीन चिट पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा-PM मोदी पिछले 18 साल से विषपान करते रहे)

एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने की छापेमारी

पुलिस कप्तान कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि सामंतों काली मंदिर के गली में एक मकान से गांजा की सप्लाई हो रही है. जिसके बाद कुमार गौरव के निर्देश पर एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी. हालांकि कमरे में बाहर से ताला लटका था. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो दो बक्से से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. इसे भी पढ़े : ग्लोबल">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-due-to-global-factors-funds-decreased-by-10-469-billion-in-two-weeks/">ग्लोबल

फैक्टर्स के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में आयी कमी, दो सप्ताह में 10.469 बिलियन डॉलर घटा कोष

किराये के मकान में हो रही थी गांजा तास्करी

एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि यह मकान 80 वर्षीय महिला का है. जो मकान को किराये में लगाकर कोडरमा में रहती है. जिस कमरे से गांजा बरामदगी हुआ है, वहां किसी शख्स का हमेशा आना-जाना होता था. यहां से पूरे शहर में गांजा की सप्लाई की जाती थी. बता दें कि झारखंड के कई जिलों से गांजा तस्करी की खबरें आती रहती है. लेकिन आम तौर पर ट्रेन या अन्य वाहनों से ही गांजा की बड़ी खेप बरामद होती थी. लेकिन पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जब पुलिस ने किराये के कमरे से इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है. इसे भी पढ़े : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-uddhav-thackeray-bluntly-no-relationship-with-those-who-made-personal-attacks-on-my-family-lashed-out-at-bjp/">महाराष्ट्र

संकट : उद्धव ठाकरे की दो टूक, मेरे परिवार पर व्यक्तिगत हमले करने वालों के साथ अब रिश्ता नहीं, भाजपा पर बरसे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp