Search

कोडरमा: जिप सदस्य पद के लिए 28 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

Koderma: पंचायत चुनाव के चौथे चरण के जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने का कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया. इसमें जिला परिषद सदस्य पद के लिए कोडरमा, चंदवारा और जयनगर प्रखंड से कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. कुल मिलाकार जिप सदस्य पद के लिए तीनों प्रखंडों से 62 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता अनिल तिर्की के सामने प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में कोडरमा से महेश यादव, मनीष यादव, लक्ष्मण यादव, रेखा देवी, गोपाल साव, विजय कुमार सिंह, चंद्रदेव यादव, चंद्रदेव यादव, पवन कुमार सिंह, राम किशुन शर्मा, गुलाम मुस्तफा, राजेश यादव, विजय यादव, महेन्द्र प्रसाद यादव, जुही दास गुप्ता, शिवेंद्र नारायण, संतोष कुमार, दीपक यादव, मनोज कुमार, मोहम्मद मजाहिर, अजय कुमार, अजय कुमार यादव और सुरेश प्रसाद यादव हैं. वहीं चंदवारा प्रखंड से रजिया खातून, अमरिता सिंह, सबिया खान, नीतू यादव, पूजा कुमारी, महादेव राम, कौशल कुमार, वैद्यनाथ रविदास, वासुदेव पासवान, बिरजु पासवान, विकास कुमार दास और रिषदेव राम हैं. इसे भी पढ़ें-  भारत">https://lagatar.in/pm-modi-reached-pmo-directly-from-airport-as-soon-as-he-returned-to-india-will-hold-many-meetings-on-summer/">भारत

लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे PMO पहुंचे पीएम मोदी, गर्मी पर की बैठकें  
वहीं जयनगर प्रखंड से वासुदेव यादव, अयूब खान, असअद शहजादा, सुरेश यादव, निर्मला देवी, विजय पासवान, प्रेम कुमार यादव, सोनिया देवी, प्रमिला वर्णवाल, शगुप्ता परवीन, आरजू महजबी, स्वाति कुमारी, शबाना प्रवीण, डॉली पासवान, बंसती यादव, प्रिया सिंह, प्रीति कुमारी, केदारनाथ यादव, इब्राहिम अंसारी, राज कुमार पासवान, जयप्रकाश राम, विवेक कुमार, विनोद यादव, कविता कुमारी, रामजी यादव, बिदेंश्वरी प्रसाद बिहारी और विनोद कुमार यादव हैं. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/night-market-has-not-been-successful-in-ranchi-municipal-corporation-is-now-preparing-to-start-in-morhabadi/">रांची

में सफल नहीं रहा है नाइट मार्केट, नगर निगम अब मोरहाबादी में शुरू करने की तैयारी में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp