: प्रशासन की निगरानी में चोरी का आरोपी सुपुर्दे खाक समेत 2 खबरें दूसरी खबर
श्रीगौशाला में गायों को खिलाया गया रोटी व गुड़
alt="" width="600" height="400" /> Koderma : प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच के 22 वें स्थापना दिवस को लेकर राज्यव्यापी गोसेवा एवं जीव संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को पूर्व अध्यक्ष प्रवीन जैन छाबड़ा के सम्मान में श्रीगोशाला परिसर में गो आहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गो माताओं को रोटी, गुड़ आदि खिलाया गया. मंच के अध्यक्ष राज पच्चीसिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा के साथ-साथ पशु-पक्षियों की सेवा करना है. इसी कड़ी में मारवाड़ी युवा मंच की 75 शाखाओं में पहली बार गो माता के लिए दवाई उपलब्ध कराई है. मौके पर सचिव आशीष जोशी, शिवेश पच्चीसिया, शुभम चौधरी, संजय जैन व महावीर खेतान समेत अन्य मौजूद रहे. दूसरी ओर झुमरी तिलैया मारवाड़ी मंच प्रेरणा शाखा ने भी गोशाला में गो आहार कार्यक्रम चलाया और दो पंखे भी उपलब्ध कराएं. मौके पर अध्यक्ष श्रेया केडिया व सचिव सारिका लड्ढा आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :ज्यां">https://lagatar.in/jean-dreze-claims-governments-phulo-jhano-ashirwad-scheme-will-fail/">ज्यां
द्रेज का दावा- फेल हो जायेगी सरकार की फूलो- झानो आशीर्वाद योजना तीसरी खबर
सेक्रेड हार्ट स्कूल में ‘स्पेल बी’ कार्यक्रम का आयोजन
alt="" width="600" height="340" /> Koderma : झुमरी तिलैया के सेक्रेड हार्ट स्कूल में बुधवार को बच्चों के बीच ‘स्पेल बी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वर्ग 6 से 8 में पीयूष राज मोदी को प्रथम, कुणाल कुमार पांडेय को द्वितीय व रिशिका कुमारी को तृतीय स्थान मिला. वहीं नर्सरी से 5वीं कक्षा के बच्चों के बीच शब्दों का सही उच्चारण, पजल, जंबल बर्ड, मिसिंग वर्ड के साथ ही विभिन्न गतिविधि कराई गई. विद्यालय के एकेडेमिक डायरेक्टर प्रमोद शर्मा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि ``स्पेल बी`` प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के शब्दावली व वर्तनी कौशल को समृद्ध करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. इससे वे शिक्षा के क्षेत्र में नई उंचाइयों को छू सकते हैं. वहीं प्राचार्य नवीन कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी शब्दावली, वर्तनी व वाक्य रचना को समृद्ध करने वाले विद्यार्थियों की पहचान करना था. इससे आत्मविश्वास बढ़ाने का भी मौका मिलता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment