Koderma: ग्रिजली कॉलेज आफ एजुकेशन के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के दूसरे दिन प्रथम सत्र में पवन एवं दयानंद स्वयंसेवकों द्वारा प्राणायाम, भ्रामरी, अनुलोम विलोम ,योगाभ्यास और योग संबंधी जानकारी दी गई. इसके बाद विनोबा भावे, भगत सिंह और वल्लभ भाई पटेल के स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया. वहीं विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस ग्रुप के द्वारा गांवों का सर्वेक्षण किया गया.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : सरकार के अवर सचिव ने डीसी को दिया अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश
भाषण प्रतियोगिता में रूबी कुमार अव्वल
दूसरे सत्र में गांव के बच्चों के साथ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गांव की रूबी कुमारी ने प्रथम, लक्ष्मी कुमारी दूसरा जबकि मोनिका एवं मधु कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं स्वयंसेवकों द्वारा गोद लिए गांव में जाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका मृदुला भगत ने ग्रामीणों को बेटी पढ़ाने के लिए जागरूक किया. इसके बाद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ॰ सागरमणि, महिला चिकित्सक डॉ॰ किरण कुमारी, बाल विशेषज्ञ डॉ मणि कांत गुप्ता,एवं डॉ सुजीत राज ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांचकर बीमारियों का इलाज किया. इस दौरान मुफ्त दवाईयां दी गयी.
इसे भी पढ़ें-बूढ़ा पहाड़, पारसनाथ और सारंडा में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं : सीएम
ये रहे मौजूद
इस मौके पर महाविद्यालय की उपनिदेशिका डॉ॰ संजीता कुमारी एवं अतिथि के रूप में सुनीता सेठ उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में सुष्मिता सिंह, रीना सोरेन, राहुल कुमार, शमा परवीन, राहुल कुमार, काजल कुमारी, प्रशांत कुमार, सबतिनी कुमारी मुंडा, किरण किस्कू, कोमल शर्मा, निक्की हांसदा, प्रियंका कुमारी, उरोसा मसूद, लक्ष्मी कुमारी, कालीचरण मुर्मू, संजना सुमन और रोसलिन इक्का मौजूद रहे. कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ.