Koderma : झुमरी तिलैया स्थित शैमरॉक गुरूकुल में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के निदेशक पल्लव कुमार ने तिरंगा फहराकर किया. वहीं प्राचार्य सीमा सिंह ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया. इस मौके पर शहीदों को याद किया गया. सीमा सिंह ने बच्चों को स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान और त्याग के बारे में विस्तार से बताया. वहीं बच्चों ने अपने नृत्य के माध्यम से देश के भिन्न-भिन्न राज्यों की संस्कृति को खूबसूरत तरीके से उकेरा. बच्चों ने बीते युग और आज के युग में आये बदलाव के बारे में बताया. उन्नति को रेखांकित किया. इसे भी पढ़ें :
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-dvcs-important-contribution-in-speeding-up-the-development-of-the-country-anjani-kumar-dubey/">धनबाद:
देश के विकास को गति देने में डीवीसी का अहम योगदान : अंजनी कुमार दुबे ‘नन्हा मुन्ना राही हूं.. देश का सिपाही हूं...’ पर थिरके बच्चे
कार्यक्रम के दौरान नर्सरी और केजी-1 के बच्चों ने नन्हा मुन्ना राही हूं.. देश का सिपाही हूं... गाने पर डांस कर लोगों का मनमोह लिया. वहीं KG-2 और कक्षा-1 के बच्चों ने कंधों से मिलते हैं कंधे, क़दमों से कदम मिलते हैं... गाने पर डांस किया. जबकि सीनियर गर्ल्स ने योग के माध्यम से अपने देश की प्राचीन संस्कृति को दर्शाया. इस मौके पर कुछ बच्चों ने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में भाषण भी दिया वहीं कुछ बच्चों ने देशभक्ति और वीरता पर कविता भी सुनाई. इसमें कक्षा 4 के प्रांजल सिंह, कक्षा 3 की स्वाति जैन, कनक कुमारी और आरव भारती, कक्षा 1 की आरोही आर्या ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें :
बेरमो">https://lagatar.in/bermo-ccl-gave-appointment-letter-to-son-of-deceased-ccl-worker/">बेरमो
: मृत सीसीएल कर्मी के बेटे को जीएम ने दिया नियुक्ति पत्र कार्यक्रम के सफल संचालन में इनका प्रमुख योगदान रहा
वहीं शिक्षिका रानी कुमारी और संजीता बरनवाल ने मंच का बेहतरीन संचालन किया. बाकी शिक्षकों ने भी पूरे कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. वेदलता सोनी, लिली केशरी, एकता सिंह, श्रेया कुमारी, अंजली कुमारी, उजमा प्रवीण, रागिनी सिंह, श्रद्धा सुमन, प्रिया कुमारी, योग शिक्षक खुशबू कुमारी, डांस टीचर रिया कुमारी का प्रमुख योगदान रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment