Koderma: पंचायत चुनाव के चौथे चरण के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए शुक्रवार को नामांकन पूरा हो गया. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने नामांकन प्रक्रिया पूरी होने की घोषणा की. एसडीओ ने कहा कि सभी कर्मियों के उत्साह और मेहनत से नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गया. एसडीओ ने कहा कि इस प्रकार से कोडरमा, चंदवारा और जयनगर से कुल 256 प्रत्याशियों ने पंसस पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इसमें 136 महिला प्रत्याशी और 120 पुरुष प्रत्याशी हैं. इसमें कोडरमा प्रखंड से कुल 78 प्रत्याशी हैं. इसमें 36 महिला और 42 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. चंदवारा प्रखंड से 67 प्रत्याशी हैं. इसमें 39 महिला और 28 पुरुष प्रत्याशी हैं. जयनगर प्रखंड से कुल 111 प्रत्यशी हैं. जिसमें 61 महिला और 50 पुरुष प्रत्याशी हैं. चतुर्थ चरण में पंसस पद के लिए सबसे ज्यादा बेकोबार दक्षिणी पंचायत से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/night-market-has-not-been-successful-in-ranchi-municipal-corporation-is-now-preparing-to-start-in-morhabadi/">रांची
में सफल नहीं रहा है नाइट मार्केट, नगर निगम अब मोरहाबादी में शुरू करने की तैयारी में एसडीओ ने बताया कि मदनगुण्डी पंचायत से 7, ककरचोली से 7 और जयनगर पश्चिमी पंचायत से 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं गोहाल पंचायत से गीता देवी निर्विरोध रहीं. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों का विशेष योगदान रहा. प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने में मदद किया. अपने कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए पूरे जिले में मिसाल कायम किया. उन्होंने बताया कि 7 से 9 मई तक नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जायेगी. प्रत्याशियों के नाम वापस लेने का डेट 10 और 11 मई है. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/pm-modi-reached-pmo-directly-from-airport-as-soon-as-he-returned-to-india-will-hold-many-meetings-on-summer/">भारत
लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे PMO पहुंचे पीएम मोदी, गर्मी पर की बैठकें [wpse_comments_template]

कोडरमा: पंसस पद के लिए 84 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
