Koderma: कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोविड टेस्टिंग किया जा रहा है. लेकिन मरीजों का मिलना भी जारी है. जिला मलेरिया पदाधिकारी सह सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि कोविड जांच में 84 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें ट्रूनेट जांच में 12, आरटीपीसीआर जांच में 64 एवं एंटीजन जांच में 8 मरीज सहित कुल 84 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG
BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब कहा कि 632 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दूसरी तरफ होम आइसोलेशन में रह रहे 23 मरीज स्वास्थ्य हो गये हैं. जिले में कुल सक्रिय मामले 632 हैं. पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. निःसंकोच होकर कोविड टीका लगाएं. टीका लेने के बाद नियमित रूप से मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें. तभी कोरोना से जंग जीत सकते हैं. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-registrar-avinash-kumar-did-the-registry-of-cnt-land-by-ignoring-the-rules-after-investigation-the-commissioner-gave-instructions-to-constitute-a-charge-sheet/">रांची
: तत्कालीन रजिस्ट्रार अविनाश कुमार ने नियमों को ताक पर रख CNT भूमि की कर दी रजिस्ट्री, जांच के बाद कमिश्नर ने दिया आरोप पत्र गठित करने का निर्देश [wpse_comments_template]
कोडरमा में 84 कोरोना पॉजिटिव मिले, होम आइसोलेशन में 632

Leave a Comment