Search

कोडरमा : अधिवक्ता संघ ने उपायुक्त और प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश को सौंपा ज्ञापन

Koderma : कोर्ट फीस में बढ़ोतरी को लेकर आज चौथे दिन भी वकीलों ने न्यायिक कार्य से दूरी बनायी रखी. जिसके कारण लोगों को असुविधा हो रही है. इस दौरान कोडरमा बार एसोसिएशन ने उपायुक्त और जिला सत्र न्यायाधीश को ज्ञापन भी सौंपा. कोडरमा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश लाल सलूजा और महासचिव मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि संघ का मानना है न तो हम हड़ताल कर रहे हैं और न ही अपने को न्यायिक कार्यों से अलग रख रहे हैं. बल्कि सच्चाई यह है कि अधिवक्ता गरीब, निर्धन लोगों को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. लेकिन इस कोर्ट फीस की वृद्धि ने गरीबों को न्याय से पूरी तरह वंचित कर दिया है. उन लोगों ने बताया कि डीसी, एसडीओ, जिला उपभोक्ता फोरम, एसी, डीसीएलआर कोर्ट में भी कार्य नहीं हो रहे है. इसे भी पढ़ें - मिशन">https://lagatar.in/mission-2024-bjp-started-work-on-12-point-agenda-in-14-lok-sabha-seats-jharkhand/">मिशन

2024: झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में 12 सूत्री एजेंडे पर भाजपा ने शुरू किया काम

करीब 450 अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों  से बनायी दूरी 

संघ के मोतीलाल शर्मा ,शिवनंदन शर्मा, राजकुमार सिन्हा, अरूण कुमार सिंह, देवेन्द्र शर्मा, कृष्णदेव यादव, धीरज जोशी, प्रकाश मोदी, चंदन पांडेय, प्रदीप कुमार, रीतम कुमारी, रीना कुमारी, संतोष सिंह, प्रमोद यादव, प्रशांत कुमार, तरूण कुमार, मुमताज अंसारी, रामेश्वर यादव, विनोद कुमार, अविनाश,राकेश झा, अनवर हुसैन, सुरेश कुमार, सुरेश प्रसाद, संजय श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा, भुनेश्वर राणा, उदय शंकर सिन्हा समेत करीब 450 जिलेभर के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग रहे. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/new-definition-of-rahul-gandhi-kauravas-of-21st-century-wear-khaki-half-pants-carry-lathis-in-hand/">राहुल

गांधी की नयी परिभाषा, 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पेंट पहनते हैं, हाथ में लाठी लिये होते हैं…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp