Search

कोडरमा: नाबालिग पर चोरी का आरोप, भेजा बाल सुधार गृह

Koderma: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के पिपचो स्थित होटल में काम करने वाली 14 वर्षीय नाबालिग को घड़ी पहनने की लालसा ने चोर बना दिया. दो दिन पहले उसने पूजा बर्तन मार्ट और मिठाई दुकान में चोरी की थी. तब पुलिस ने जांच के बाद नाबालिग को पकड़ लिया था. इसके बाद उसे शुक्रवार को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. मिला जानकारी के अनुसार नाबालिग बिहार के गुरपा के पिपचो स्थित दुकान में काम करती थी. उसे घड़ी खरीदने की बहुत लालसा थी. लेकिन पैसे नहीं थे. इसे भी पढ़ें-   सिख">https://lagatar.in/pm-modi-at-ncc-rally-in-new-style-of-sikh-turban-goggles-said-you-have-to-take-india-towards-2047/">सिख

पगड़ी, काले चश्मे के नये अंदाज में NCC की रैली में पीएम मोदी, कहा, आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है      

मिठाई दुकान में की थी चोरी

बताया कि ऐसे में उसने दुकान में चोरी करने की तैयारी कर ली. 24 जनवरी की रात उसने पिपचो के पूजा बर्तन मार्ट और शहाबुद्दीन अंसारी के मिठाई दुकान में चोरी की थी. पुलिस के समक्ष नाबालिग ने बताया कि उसे घड़ी पहनने का शौक है. घड़ी खरीदने के लिए वह पैसे का इंतजाम नहीं कर पा रही थी. इसके बाद उसने मिठाई की दुकान में चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन कुछ चोरी नहीं कर पायी. इसके बाद उसने पूजा बर्तन मार्ट से चार घड़ी चोरी की थी. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चारों घड़ी बरामद कर ली. इसे भी पढ़ें-  चीन">https://lagatar.in/china-returned-the-youth-of-arunachal-rahul-gandhi-asked-pm-modi-when-will-indias-land-be-returned/">चीन

ने अरुणाचल के युवक को लौटाया, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, भारत की जमीन कब वापस मिलेगी?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp