Search

कोडरमा का अंजुम मिस्बाह रूस में फंसा , मां ने सरकार से बेटे की वापसी की लगाई गुहार

Koderma :  रूस और यूक्रेन में जंग छिड़ गयी है.  लगातार तीन दिनों से दोनों देशों के बीच हमले हो रहे हैं. जहां कई भारतीयों की फंसने की भी खबर सामने आ रही है. रूस और यूक्रेन में पढ़ाई करने के लिए गये छात्र देश वापसी की गुहार लगा रहे हैं.

रूस में M.B.B.S की पढ़ाई कर रहे अंजुम

झारखंड के कोडरमा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले अंजुम मिस्बाह भी रूस में फंसे हुए हैं. अंजुम मिस्बाह रूस में M.B.B.S की पढ़ाई कर रहे हैं. अंजुम के माता-पिता से लगातार डॉट इन के माध्यम से सरकार से गुहार लगायी है कि उसे अपने वतन वापस लाया जाये. इसे भी पढ़े : कांड्रा:">https://lagatar.in/kandra-jaimangala-sponge-iron-private-limited-is-exploiting-the-workers-gurupad-mahato/">कांड्रा:

जयमंगला स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड कर रहा है मजदूरों का शोषण- गुरुपद महतो

भारत सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार

अंजुम के माता-पिता ने बताया कि अंजुम से वो लगातार बात कर रहे हैं. लेकिन वो काफी डरा हुआ है. क्योंकि अगर NATO  रूस पर हमला करता है तो स्थिति गंभीर हो सकती है. अंजुम के माता-पिता ने भारत सरकार से अपील की है कि हमारे देश के जितने भी बच्चे यूक्रेन और रूस फंसे हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द अपने वतन वापस लाया जाये. इसे भी पढ़े : अपर्णा">https://lagatar.in/aparna-yadav-said-only-baba-in-up-if-you-have-to-break-the-mouth-of-those-party-whiich-do-appeasement-then-you-should-break-it/">अपर्णा

यादव ने कहा, यूपी में सिर्फ बाबा, तुष्टिकरण करने वालों का मुंह तोड़ना पड़े तो तोड़ दीजिएगा… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp