Search

कोडरमा: एएसआई पर मारपीट का आरोप, SP से की शिकायत

Koderma: कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने मंगलवार को एएसआई लालेंद्र सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया. जयनगर के लोहाडंडा के नरेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जयनगर थाने के एएसआई लालेंद्र सिंह के द्वारा थाने में मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. नरेश कुमार म ने बताया कि 3 जनवरी को एएसआई लालेंद्र सिंह ने उन्हें थाने में बुलाया था. थाना पहुंचने पर एएसआई ने बताया कि उसकी मां ने उसके ऊपर प्रताड़ित करने की शिकायत की है. इसे भी पढ़ें-   मोदी,">https://lagatar.in/modi-is-caught-between-rakesh-tikait-and-satyapal-malik/">मोदी,

राकेश टिकैत और सत्यपाल मलिक के बीच फंस गये हैं        

धमकी देकर थाने से भगा दिया

आवेदन में कहा गया है कि इतना कहने के बाद एएसआई ने उनके साथ मारपीट की और गालियां दी. साथ ही धमकी देकर थाने से भगा दिया. इस मामले में एएसआई ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया था जिस कारण पूछताछ के लिए नरेश को थाना बुलाया गया था. जहां वह अपने परिवार के सदस्यों पर काफी उग्र हो रहा था. जिसे लेकर डांट लगायी थी. मारपीट का अरोप सरासर गलत है. बता दें कि पीड़ित के चेहरे पर चोट के निशान हैं. पीड़ित को अब इंसाफ का इंतजार है. इसे भी पढ़ें-  मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-on-manipur-and-tripura-tour-said-some-people-want-to-destabilize-manipur-again-for-power/">मणिपुर

और त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp