राकेश टिकैत और सत्यपाल मलिक के बीच फंस गये हैं
धमकी देकर थाने से भगा दिया
आवेदन में कहा गया है कि इतना कहने के बाद एएसआई ने उनके साथ मारपीट की और गालियां दी. साथ ही धमकी देकर थाने से भगा दिया. इस मामले में एएसआई ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया था जिस कारण पूछताछ के लिए नरेश को थाना बुलाया गया था. जहां वह अपने परिवार के सदस्यों पर काफी उग्र हो रहा था. जिसे लेकर डांट लगायी थी. मारपीट का अरोप सरासर गलत है. बता दें कि पीड़ित के चेहरे पर चोट के निशान हैं. पीड़ित को अब इंसाफ का इंतजार है. इसे भी पढ़ें- मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-on-manipur-and-tripura-tour-said-some-people-want-to-destabilize-manipur-again-for-power/">मणिपुरऔर त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं [wpse_comments_template]

Leave a Comment