Search

कोडरमा : नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, थाना में शिकायत

Koderma : नवलशाही थाना क्षेत्र की सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवां में ढिबरा चुनने गयी तेरह वर्षीया आदिवासी नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर नाबालिग के पिता ने नवलशाही थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने सीमावर्ती गिरिडीह जिला के धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदवारी भल्वाही निवासी शिवन बास्के (45 वर्ष) को आरोपी बनाया है. आवेदन में बताया गया है कि गत 23  दिसंबर को उसकी पुत्री  सहेली के साथ ढिबरा चुनने गयी थी. इसी क्रम में शिवन बास्के ने दुष्कर्म की नीयत से उसकी बेटी को जबरन उठा कर जंगल की ओर ले गया और एक गड्ढे में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. उसकी पुत्री द्वारा शोर करने पर आसपास ढिबरा चुन रहे लोग वहां आ गये, तब उक्त युवक वहां से भाग निकला.

दो लोगों ने मामला दबाने का प्रयास किया

उसकी पुत्री ने घर आकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने मां को तथा गांव के अन्य लोगों को दी. लेकिन इसी दौरान गांव के ही नंदकिशोर मुर्मू व सुरेश मुर्मू द्वारा मामले को दबाने को लेकर उसकी पत्नी पर दबाव बनाये जाने लगा. उक्त लोगों ने कहा कि अगर मामला को आगे बढ़ाओगी, तो गांव में रहना मुश्किल हो जायेगा. इस धमकी के बाद उसकी पत्नी और वह चुप हो गये. लेकिन धीर-धीरे घटना की जानकारी पूरे गांव व समाज में फैल गयी. फिर समाज के लोगों ने उसकी बेटी से पूछताछ की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उनलोगों ने ढांढस बंधाया तथा हिम्मत दी कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है. पूरा समाज साथ है. जिसके बाद वे आवेदन लेकर थाना पहुंचे. इसे भी पढ़ें - सुदेश">https://lagatar.in/sudesh-chandraprakash-and-lambodar-mahto-got-conditional-bail-from-high-court/">सुदेश

महतो, चंद्रप्रकाश और लंबोदर महतो को हाइकोर्ट से सशर्त बेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp