दो लोगों ने मामला दबाने का प्रयास किया
उसकी पुत्री ने घर आकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने मां को तथा गांव के अन्य लोगों को दी. लेकिन इसी दौरान गांव के ही नंदकिशोर मुर्मू व सुरेश मुर्मू द्वारा मामले को दबाने को लेकर उसकी पत्नी पर दबाव बनाये जाने लगा. उक्त लोगों ने कहा कि अगर मामला को आगे बढ़ाओगी, तो गांव में रहना मुश्किल हो जायेगा. इस धमकी के बाद उसकी पत्नी और वह चुप हो गये. लेकिन धीर-धीरे घटना की जानकारी पूरे गांव व समाज में फैल गयी. फिर समाज के लोगों ने उसकी बेटी से पूछताछ की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उनलोगों ने ढांढस बंधाया तथा हिम्मत दी कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है. पूरा समाज साथ है. जिसके बाद वे आवेदन लेकर थाना पहुंचे. इसे भी पढ़ें - सुदेश">https://lagatar.in/sudesh-chandraprakash-and-lambodar-mahto-got-conditional-bail-from-high-court/">सुदेशमहतो, चंद्रप्रकाश और लंबोदर महतो को हाइकोर्ट से सशर्त बेल [wpse_comments_template]

Leave a Comment