Search

कोडरमा: बाल शोषण की रोकथाम पर जागरुकता कार्यक्रम

Koderma: कोडरमा के मरकच्चो में गुरुवार को बाल शोषण और भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम हुआ. यह कार्यक्रम नव सृजित प्राथमिक विद्यालय खैरोन में आयोजित किया गया. जेएसएलपीएस की सक्रिय महिला सदस्यों के साथ बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण और भ्रूण हत्या की रोकथाम पर कार्यक्रम हुआ. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम

मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं   
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने इसकी रोकथाम और सजा के प्रावधानों के बारे में बताया. एलपीओ दिनेश पाल ने इसके दुष्प्रभाव और प्रावधानों के संबंध में जागरूक किया. साथ ही डोमचांच प्रखंड अंतर्गत बेहराडीह सामुदायिक भवन में जेएसएलपीएस की सक्रिय महिला सदस्यों के साथ बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण और भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में होली फैमिली के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammeds-threat-cm-mann-will-blow-up-religious-places-including-governor-police-on-high-alert/">जैश-ए-मोहम्मद

की धमकी : सीएम मान, राज्यपाल समेत धार्मिक स्थानों को बम से उड़ा देंगे, हाई अलर्ट पर पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp