Koderma: भाजपा कोडरमा ने गुरुवार को एक दिवसीय विरोध मार्च किया. प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार कोडरमा नगर पंचायत के सामने विरोध मार्च हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी सांसद पशुपतिनाथ सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संयोजक नरेंद्र पाल ने किया. संचालन सांसद प्रतिनिधि पप्पू पांडेय ने किया. विरोध मार्च हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक होते हुए कोडरमा नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष संपन्न हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये. मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. हेमंत राज में अफसरशाही चरम पर है. बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं आम जनता को उपलब्ध नहीं करा पा रही है. जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि इस सरकार के रहते यहां के नागरिकों का भला कभी नहीं हो सकता है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम
मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं उन्होंने कहा कि सरकार कुंभकरण निद्रा में सोई हुई है. अगर बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र बहाल नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें जगाने का काम करेंगे. कार्यक्रम में रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, अशोक आर्य, अनूप जोशी, रमेश हर्ष धर, शिवेन्द्र नारायण सिन्हा, जुही दास गुप्ता, गोपाल कुमार गुतुल, मनोज कुमार झुन्नू, राजेश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार पांडे, संजीव कुमार यादव, सौरभ कुमार, नरेश मंडल, दिलीप सिन्हा, सुरेंद्र भारती और रमेश भारती मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammeds-threat-cm-mann-will-blow-up-religious-places-including-governor-police-on-high-alert/">जैश-ए-मोहम्मद
की धमकी : सीएम मान, राज्यपाल समेत धार्मिक स्थानों को बम से उड़ा देंगे, हाई अलर्ट पर पुलिस [wpse_comments_template]
कोडरमा: बिजली के मुद्दे पर भाजपा का विरोध मार्च

Leave a Comment