Koderma : जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के राजारायडीह गांव में मंगलवार की सुबह एक 13 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है. वह बीते 24 घंटे से लापता था. नाबालिग छात्र का शव उसके घर के पास ही झाड़ियों से मिला है. मृतक की पहचान प्रकाश राणा के पुत्र अभिनंदन कुमार के रूप में की गई है. छात्र के शव मिलने की खबर के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और शव रखकर सड़क जाम की.
शौच के लिए निकला, पर लौटा नहीं
जानकारी के अनुसार, आठवीं कक्षा का छात्र अभिनंदन कुमार सोमवार की सुबह करीब 7 बजे शौच के लिए घर से निकला था. जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता होने लगी. उन्होंने पहले अपने स्तर पर पास-पड़ोस और रिश्तेदारों के घर पर तलाश की. लेकिन अभिनंदन का कहीं कोई सुराग नहीं मिला.
राज्य के विभिन्न हिस्सों में हाल के दिनों में बच्चा चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए परिजन काफी भयभीत हो गए. इसके बाद परिजनों ने मरकच्चो थाना में बच्चे की गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए तत्काल खोजबीन शुरू की.
ग्रामीणों ने झाड़ियों में मिला शव
सोमवार देर शाम तक पुलिस और ग्रामीणों ने व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के जरिए भी बच्चे की तलाश जारी रखी, लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं मंगलवार की सुबह जब गांव के कुछ लोग तालाब की ओर जा रहे थे, तब उनकी नजर झाड़ियों में पड़े शव पर पड़ी. शव मिलने की खबर पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अभिनंदन के रूप में की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment