के मुखपत्र सामना ने Surgical Strike को छोटा पटाखा बताते हुए पीओके पर पीएम मोदी को घेरा
कैंप में 56 आवेदन आये
इसके लिए दिव्यांग कैंप में डॉ रमन कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी कोडरमा, डॉ मनोज कुमार फिजिसियन सह जिला मलेरिया पदाधिकारी कोडरमा, डॉ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा सर्जन उपाधीक्षक सदर अस्पताल कोडरमा और डॉ सुनील कुमार नेत्र सर्जन सदर अस्पताल कोडरमा मौजूद थे. उन्होंने 56 दिव्यांगो की जांच की. जिसमें से 25 दिव्यांगों (शारीरिक रूप से 21, आंख से 4) का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. साथ ही 31 दिव्यांगजनों को रिम्स रेफर किया गया, जो मानसिक व गूंगे बहरे से संबंधित थे. इस कैंप में 56 आवेदन आये. इसे भी पढ़ें- हीरो">https://lagatar.in/income-tax-raid-on-hero-motocorp-chairman-pawan-munjal-accused-of-showing-bogus-expenses/">हीरोमोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप [wpse_comments_template]

Leave a Comment