Search

कोडरमा : पेड़ से टकराई कार, 6 घायल, दो की हालत गंभीर

Koderma :  चंदवारा थाना क्षेत्र के तीतीरचांच गांव के समीप सड़क दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए. जानकारी अनुसार जायलो गाड़ी संख्या JH12N-5501 तिलैया डैम की ओर से उरवां मोड़ की ओर आ रही थी. तीतिरचांच गांव के समीप गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुल‍िस ने सभी घायलों को इलाज के ल‍िए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसमें 2 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कार सवार सभी लोग तिलैया डैम में पिकनिक मनाने आए थे, लौटने के दौरान दुर्घटना के श‍िकार हो गए. इसे भी पढ़ें :  गोड्डा">https://lagatar.in/godda-female-reproductive-organs-found-inside-boys-body-surgically-removed/">गोड्डा

: लड़के के शरीर में मिले महिला प्रजनन अंग, ऑपरेशन कर हटाया गया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp