मजदूर 7 साल बाद ऐसे लौटा घर, पिता को देख फफक-फफक कर रोने लगा बेटा समेत 2 खबरें
सरकार और विपक्ष के नेताओं से की गई मांग
केंद्रीय कर्मियों के साथ ही अन्य 17 राज्यों में 730 दिनों का वैतनिक चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान है, पर झारखंड को इससे वंचित किया गया है जबकि इस राज्य के बॉर्डर से सटे सभी राज्यों में यह सुविधा मिल रही है. आर के बसंत ने चाइल्ड केयर लीव सुविधा बहाल करने हेतु वरीय पदाधिकारियों के साथ ही सरकार एवं विपक्ष के नेताओं को भी मेल कर इस पर अविलंब निर्णय लेने की मांग की है जो झारखंड राज्य के कर्मियों के हित में है. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-agitating-displaced-persons-staged-a-fierce-demonstration-in-front-of-the-resettlement-office/">चांडिल: पुनर्वास कार्यालय के समक्ष आंदोलनरत विस्थापितों ने किया उग्र प्रदर्शन [wpse_comments_template]
Leave a Comment